बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार, पकड़ने के दौरान झडप में आरोपी और दो पुलिस कर्मी घायल,

बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार, पकड़ने के दौरान झडप में आरोपी और दो पुलिस कर्मी घायल,
  • उज्जैन-- दुष्कर्म मामला -- प्रेसवार्ता
  • बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार,
  • घटना स्थल की तस्दीक के दौरान आरोपी पुलिस कस्टडी से भागा था,
  • पकड़ने के दौरान झडप में आरोपी और दो पुलिस कर्मी घायल,
  • महाकाल थाने के टीआई ने पीड़िता को गोद लेने की बात कही,
  • एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता कर घटना का किया खुलासा,
  • घटना में कुल दो आरोपी, एक आरोपी पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज, दूसरे आरोपी पर साक्ष्य छिपाने का आरोप,


उज्जैन | 15 साल की बच्ची से रेप के आरोपी ने गुरुवार को पुलिस की गिरफ्त से फरार होने का प्रयास किया। भागते समय वह गिरकर घायल हो गया। उसके पैर में चोट लगी है। जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है | दरअसल आरोपी को पुलिस ने आज सुबह ही गिरफ्तार किया था। आरोपी का नाम भरत सोनी है। वह उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र की ही झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में दुष्कर्म किया। वहीँ टीआई अजय वर्मा ने बताया कि पुलिस जब आरोपी को जांच के लिए मौके पर लेकर गई, तो उसने वहां से भागने की कोशिश की। आरोपी ने अचानक दौड़ लगा दी। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस के जवान भी उसके पीछे भागे। इस दौरान आरोपी नीचे गिर पड़ा जिससे उसे चोट आई है। पुलिस आरोपी को लेकर जिला अस्पताल गई। आरोपी को पकड़ने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।

इस मामले में पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया | पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को रात में रेलवे स्टेशन के सामने से बैठाया था। वो उसे जीवनखेड़ी ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ रेप किया। पुलिस का कहना है कि बच्ची शायद बस से देवास गेट एरिया में पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि 700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची है।

पुलिस इस मामले में दो लोगों को आरोपी बनाया है। एक मुख्य आरोपी भरत सोनी, जिस पर 376 और POCSO के तहत केस दर्ज किया है। दूसरा आरोपी राकेश मालवीय, जिस पर साक्ष्य छिपाने का आरोप है। पुलिस ने ये भी बताया कि मेडिकल जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है। उज्जैन के महाकाल थाने के टीआई अजय वर्मा ने पीड़ित बच्ची को गोद लेने की बात कही है। इस केस में टीआई अजय वर्मा ही इंवेस्टिगेशन कर रहे हैं। पीड़ित बच्ची सतना जिले की रहने वाली है। 25 सितंबर को बच्ची बदहवास हालत में महाकाल थाना इलाके में दंडी आश्रम के पास मिली थी। उसके कपड़े खून से सने हुए थे। बच्ची आधे-अधूरे कपड़ों में सांवराखेड़ी सिंहस्थ बायपास की कॉलोनियों में ढाई घंटे तक भटकती रही। इसके CCTV फुटेज पुलिस ने खोजे हैं। फुटेज में ही बच्ची 5 ऑटो ड्राइवर के साथ दिखी है। SP सचिन शर्मा ने बताया कि पीड़ित सतना जिले के एक गांव की रहने वाली है। 24 सितंबर को घर से गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सतना जिले के जैतवारा थाने में दर्ज है।