ओंकारेश्वर मंदिर में धक्का-मुक्की पर भड़के श्रद्धालु... मंदिर के सुरक्षाकर्मी को पीटा... वायरल हुआ वीडियो...

ओंकारेश्वर मंदिर में धक्का-मुक्की पर भड़के श्रद्धालु... मंदिर के सुरक्षाकर्मी को पीटा... वायरल हुआ वीडियो...

ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में धक्का-मुक्की पर भड़के श्रद्धालु... मंदिर के सुरक्षाकर्मी को पीटा... वायरल हुआ वीडियो...

खंडवा: मध्यप्रदेश खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालु और मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की नौबत हाथापाई तक आ गई। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक महिला ने मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी को  पीटते नजर आ रही है। बताया जा रहा की भीड़ नियंत्रण में लगे मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी को दर्शनार्थ आए महाराष्ट्र के एक परिवार ने पीट दिया। कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है। फिलहाल मांधाता थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 


ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्यालगातार बढ़ रही है। लेकिन ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भ गृह और मंदिर परिसर में जगह की कमी के कारण श्रद्धालुओं को धक्का-मुक्की और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस कारण कई बार तीर्थ यात्रियों और मंदिर ट्रस्ट के सुरक्षाकर्मियों के बीच वाद-विवाद की स्थिति बन रही है। रविवार को भी दर्शन के दौरान तीर्थयात्रियों ने एक सुरक्षाकर्मी की पिटाई कर दी। तीर्थयात्रियों का कहना था कि सुरक्षाकर्मी ने हमारे साथ दर्शन के लिए आई वृद्ध महिला के साथ धक्का-मुक्की की। वही मंदिर ट्रस्ट के मंदिर प्रबंधन के सीईओ अशोक महाजन का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंदिर प्रांगण में तीर्थ यात्रियों द्वारा मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है। भविष्य में किसी प्रकार की ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। इस घटना से मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों और पुजारियों में आक्रोश है।


मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

कुछ समय पूर्व भी मंदिर में दर्शन करने को लेकर विवाद हुआ था जिसमे भी मारपीट हुई थी। तब भी मंदिर प्रबंधन पर पैसे लेकर दर्शन करने के आरोप लगे थे। बतादें कि ओम्कारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फिट ऊँची प्रतिमा स्थापित की जा रही है। जिसको स्टेचू ऑफ़ वननेस का नाम दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने पिछले सप्ताह है यहां पर उसके कार्य को देखा था। यहां पर प्रतिमा के पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु और पर्यटको की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में मंदिर प्रशासन को और ज्यादा सुरक्षा और सुगमता से दर्शन करना का दबाव बढ़ेगा।

विडियो देखे ---