बड़वाह के जंगलों में एक है टाइगर, घायल है टाइगर, अलर्ट हुआ वन विभाग

बड़वाह के जंगलों में एक है टाइगर, घायल है टाइगर, अलर्ट हुआ वन विभाग
  • बड़वाह जंगलों में एक है टाइगर
  • रिजर्व फॉरेस्ट से भटक कर पहुंचा बड़वाह इलाके में
  • घायल है टाइगर, अलर्ट हुआ वन विभाग

 खरगोन | जिले के बड़वाह वन क्षेत्र में एक बार फिर नजर टाइगर नजर आया है। वन विभाग के कैमरे में कैद तस्वीर में टाइगर (बाघ) की पीठ पर जख्म नजर आने से हडकंप मच गया है। वन विभाग की टीम सहित सतपुड़ा रिजर्व फारेस्ट के दल ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है। लगातार सर्चिंग की जा रही है। भीषण गर्मी में टाइगर के देवास जिले या पुनासा वन रेंज से पहुंचने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वन विभाग ने बडवाह वन रेंज में जंगल में पिकनिक पार्टी करने पर प्रतिबंधित लगा दिया है। वन क्षेत्र के आसपास के गांवो के लोगो को भी सतर्क किया जा रहा है। वन क्षेत्र में टाईगर देखने की वन विभाग ने फोटो और वीडियो के साथ भी पुष्टि की है। बताया जा रहा है की भीषण गर्मी के चलते  पानी के छोटे से पोखर में टाइगर सुस्ता रहा है। अब सतपुड़ा रिजर्व फारेस्ट की टीम वन क्षेत्र में बाघ की तलाश कर रही है। साथ ही बाघ की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए उसके विश्राम स्थल के आसपास कैमरे लगाए जा रहे है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से बाघ की ट्रेकिंग की जा रही है। अभी तक उन्हें बाघ तो नही दिख पाया है। लेकिन बाघ के पगमार्क, उसके द्वारा मारकर खाए जानवर और अन्य कई ऐसे सबूत वन विभाग को मिले है। जो इस और ईशारा कर रहे है की बाघ को बड़वाह वन क्षेत्र रास आ रहा है। वह पिछले एक माह से इसी क्षेत्र में है। बड़वाह वन क्षेत्र में टाइगर को लेकर केवल सुनने में आया था। लेकिन यह पहला मौका है जब इसे इतनी सुलभता से देखा जा रहा है। अंदाजा है की यह टाइगर देवास जिले या फिर पुनासा रेंज के जंगलो से होते हुए बड़वाह वनमंडल पहुंचा है। यह टाइगर किस वन क्षेत्र का है इसका पता भी सतपुड़ा रिजर्व फारेस्ट की टीम लगाने का प्रयास करेगी। जगह-जगह वन क्षेत्र में उसके आवास के निकट इन्फ्रारेड कैमरे लगाए जा रहे है। ताकि टाइगर को पहचाना जा सके की यह कौन से रिजर्व फारेस्ट का है। वन विभाग के अधिकारी टाईगर के शरीर पर धारियों के पेटर्न के आधार पर टाईगर की पहचान कर सकते है। प्रत्येक बाघ की धारियों का पेटर्न भी अलग होता है। वन विभाग के पास बाघों की जनसंख्या के आधार पर प्रत्येक बाघ के शरीर पर मौजूद धारियों के पेटर्न की जानकारी है। हलाकि फिलहाल कैमरे मे बोलने से वन अधिकारी बच रहे है।