धार डैम से तेजी से निकल रहा है, पानी सरकार ने सब गाव के लोगो को सेफ जहग पहुचाया, CM Shivraj

धार डैम से तेजी से निकल रहा है, पानी सरकार ने सब गाव के लोगो को सेफ जहग पहुचाया, CM Shivraj
धार डैम से तेजी से निकल रहा है, पानी

धार |  लीकेज वाले कारम डैम से अब तेजी से पानी का बहाव हो रहा है। जिससे खतरा बढ़ गया है। दरअसल रिसाव के बाद डैम को खाली करने के लिए बांध की जिस दीवार को तोड़कर पानी छोड़ा जा रहा था, उसी दीवार का बड़ा हिस्सा पानी के प्रेशर से बह गया। इसके बाद डैम से पानी काफी तेज स्पीड से निकल रहा है। बांध से लगे गांवों के खेतों में पानी घुसने लगा है।

डैम के सबसे नजदीकी जहांगीरपुरा और पारसपुरा दोनों गांव कभी भी डूब सकते हैं। अन्य गांवों में भी पानी घुसने की आशंका बढ़ गई है, इधर कुछ गांवों में अभी भी लोग मौजूद है, जिन्हें हटाने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम गांवों में मुनादी करा रही है। लोगों और मवेशियों को हटाया जा रहा है।डैम के पास मिट्‌टी का टीला बह गया है। पानी का बहाव तेज हो गया है। डैम से तेजी से निकल रही पानी की धाराओं को देखते हुए एबी रोड पर ट्रैफिक दबाव कम किया गया है। धामनोद लिंक रोड बंद कर दिया है। प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। इससे पहले अफसरों ने हालात के मद्देनजर आधे घंटे में 5 बार हवाई सर्वे भी किया था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी को भी गांवों में नहीं जाने की चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि 'मैं अभी अपने वल्लभ भवन स्थित कंट्रोल रूम में बैठा हूं। मेरे साथ सीएस, एसीएस इरीगेशन डिपार्टमेंट की पूरी टीम बैठी है'।

विडियो देखे -