चुनाव में जीत के बाद आतिशबाजी को लेकर विवाद, दोनों पक्ष ने 20 मिनट तक बरसाए पत्थर, वीडियो वायरल

चुनाव में जीत के बाद आतिशबाजी को लेकर विवाद, दोनों पक्ष ने 20 मिनट तक बरसाए पत्थर, वीडियो वायरल

चुनाव में जीत के बाद आतिशबाजी को लेकर विवाद, दोनों पक्ष ने 20 मिनट तक बरसाए पत्थर, वीडियो वायरल

सीहोर | MP में पंच चुनाव में जीत के बाद प्रत्याशी ने जमकर आतिशबाजी की। जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर पत्थर चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं एसडीएम और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद है।

मामला सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र के झालकी गांव का है। बताया जा रहा है कि पंच चुनाव में जीत के बाद प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आमने-सामने घरों के अंदर से करीब 20 मिनट तक पत्थर चले। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह से घर के नीचे और ऊपर छत से जमकर पत्थर बरसाए जा रहे है। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची। घटना स्थल से आरोपियों की 7 बाइक को जब्त किया गया है। विवाद के बाद से पूरे गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव और थाना प्रभारी ऊषा मारवी मौके पर मौजूद है। हालात को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं भी झालकी में इसी तरह लड़ाई हुई थी जिसमें पूर्व सरपंच ने वर्तमान सरपंच को पीटा था जिससे वर्तमान सरपंच को गंभीर चोट आई थी।