GUNA : यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

GUNA : यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

गुना । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में यातायात नियमों का  पालन न करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध दिनांक 07 जुलाई 2023 से दिनांक 07 सितंबर 2023 तक दो माह का विशेष अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालन कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं । निर्देशानुसार गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार समर के दिशानिर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी यातायात श्री मनोज वर्मा के नेतृत्व में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश मिश्रा एवं उनकी यातायात टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 07 जुलाई 2023 से दिनांक 10 जुलाई 2023 तक •बिना हेलमेट धारण किये दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध 48 चालान एवं बिना सीट बेल्ट पहने चार पहिया वाहन के चालकों के विरुद्ध 15 चालान किए जाकर कुल 21,900 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है । इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की समझाइश दी गई । इसके अलावा वाहन चालकों द्वारा हमेशा हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करने, ट्राफिक सिग्नल का पालन करने, बिना लायसेंस वाहन नहीं चलाने, नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने देने,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, गलत साइड वाहन नहीं चलाने, नो पार्किंग में वाहन नहीं लगाने आदि नियमों का पालन करते हुये आमजन को वाहन चलाने की समझाइश दी गई।

*अपील* :- गुना पुलिस की आमजन से अपील हैं कि दो पहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट धारण करके एवं चार पहिया वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट पहन कर ही वाहन चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें।