श्योपुर जिले के  गुर्जर समाज के 54 लोगों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया

श्योपुर जिले के  गुर्जर समाज के 54 लोगों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया

ग्वालियर के मेंहरभोज प्रतिमा विवाद का मामला: आंदोलन में शामिल होने जा रहे गुर्जर समाज के 54 लोग गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

ग्वालियर | श्योपुर- ग्वालियर के मेंहरभोज प्रतिमा विवाद मामले में चल रहे आंदोलन में शामिल होने जा रहे श्योपुर जिले के  गुर्जर समाज के 54 लोगों को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया है। सभी को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

मामला आदिवासी विकासखंड कराहल इलाके के सेसईपुरा कस्बे का है, जहां ग्वालियर में हुए मेहरभोज प्रतिमा विवाद मामले में गुर्जर समाज के 700 लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर के विरोध गुरुवार को श्योपुर जिले के वनांचल से गुर्जर समाज के 54 लोग गाड़ियों से ग्वालियर के गुर्जर आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जिन्हें जिला पुलिस बल के 200 के करीब जवानों व अधिकारियों ने सेसईपुरा थाना बोर्डर पर रोक लिया, उन्हें समझाया भी गया और बाद में उन सब के खिलाफ धारा 151 के तहत मुकदमे दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। जिन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है। इस बारे में एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, आचार संहिता में इस तरह से आंदोलन करने के लिए जाने वाले लोगों को रोका गया है उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।