शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी  विश्व तंबाखू निषेध दिवस 

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी  विश्व तंबाखू निषेध दिवस 

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी  विश्व तंबाखू निषेध दिवस 

गुना । शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी द्वारा सभी स्टाफ को  शपथ दिलाई गई । मैं यह शपथ लेता हूं | लेती हूं कि मैं कभी भी धूम्रपान अथवा अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करूंगा /करूंगी । एवं अपने परिजनों एवं परिचितों को भी धूम्रपान अथवा अन्य उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा /करूंगी मैं अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखूंगा /रखूंगी एवं अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा /करूंगी ।


इसी क्रम में आज श्रीमती रिंकू सेन एवं श्रीमती रेखा शर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया । इसी क्रम में योगा गुरु मोहिनी भार्गव द्वारा सभी रोगियों को योग से होने वाले फायदे बताए गए। इस अवसर पर 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्टाफ नर्स श्रीमती निधि श्रीवास्तव , कुमारी प्रियंका मरावी, कुमारी वर्षा कटरे, अनन्या मरावी,एलडीसी श्रीमती सुमिता सेंगर, एएनएम श्रीमती उमा ठाकुर, श्रीमती रेखा शर्मा,श्री मति सुशीला बामोरिया,श्री मति रिंकू सेन, श्रीमती पूजा राही, श्री मति मीना शर्मा,मधु अहिरवार ,  आशा सीमा शर्मा ,सुनीता जैन,ऊषा प्रजापति शिल्पा कदम, सौरभ रघुवंशी, आकाश प्रजापति दीपक नाखरे, मेहरबान अहिरवार आदि स्टाफ मौजूद रहे ।