कैंट थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते एक को किया गिरफ्तार

कैंट थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते एक को किया गिरफ्तार

गुना । पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व सीएसपी गुना श्रीमती श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई द्वारा नशा तस्कर पर कार्यवाही हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई, पुलिस टीम द्वारा बिना कोई देरी किए तुरंत ही बाईपास रोड चिंताहरण मंदिर के आगे पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति अपने पास सफेद रंग का एक प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा लेकिन पुलिस टीम द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम शिवराज पुत्र रघुवीर सिंह मीना उम्र 45 साल निवासी ग्राम घोरलाखेडी, थाना कुंभराज का होना बताया। जिसके पास मिले कट्टे को पुलिस द्वारा चेक करने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ 03 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपी के पास से मिले 13 किलोग्राम कीमती करीबन 45 हजार रुपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी शिवराज मीना को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरुद्ध थाना कैंट में अप.क्र.581/ 23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। कैंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक विपिन ओझा, प्रधान आरक्षक दामोदर धाकड, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक विनोद धाकड, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं आरक्षक अरविन्द यादव की सराहनीय भूमिका रही हैं। इस टीम को गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा नगद पुरूष्कार से पुरूपत किया जा रहा है ।