जुआ सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिस

जुआ सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिस

 जुआ सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिस


देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन बत्ती चौराहा के पास मदनी होटल के पास स्तिथ रेमंड स्पोर्ट्स क्लब में जुए का अड्डा संचालित हो रहा था।लंबे समय से चल रहे इस अड्डे पर पुलिस  कार्रवाई करने से अपने हाथ बचा रही थी। साथ ही अन्य सट्टे के अड्डों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने पर पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस की टीम अड्डों पर दबिश देने पहुंची। पुलिस   मौके पर पहुंची तो संचालक श्याम गुप्त ने क्लब चलाने का लाइसेंस बताया लेकिन असल में स्पोर्ट्स क्लब की आड़ में बड़े पैमाने पर हार जीत का दाव चल रहा था। पुलिस ने मौके से 9 लोगों के पकड़ा और नगदी सहित जुआ सामग्री जब्त की। स्पोर्ट्स क्लब पर पुलिस को 10, 50, 100 ,400 लिखे हुए डोकन भी मिले हे। बताया जा रहा है की 11 लोगों ने समिति गठित कर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद क्लब का संचालन किया जा रहा था। क्लब पर रमी खिलवाया जाता था। एक खिलाड़ी से 2000 रुपए लेकर 1800 रुपए के टोकन दिए जाते थे। 200 रुपए एक खिलाड़ी से एंट्री फीस के नाम पर काट लिए जाते थे।पुलिस सभी को पकड़कर थाने लेकर आई। वही पुलिस ने ईदगाह रोड, उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे दबिश दी। ईदगाह रोड से 7 लोग जुआ खेलते पकड़ा। वही ब्रिज के नीचे से 3 लोगों के पास से सट्टा पर्ची मिली हे।ईदगाह रोड से पकड़े  जुआरियों को पुलिस पैदल जुलूस निकालते हुए थाने लेकर आई। पुलिस ने जुआरियों को कान पकड़कर उठक बैठक भी लगवाई।