राजगढ़, । खिलचीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर तीन लापता नाबालिग लड़कियों को खोज निकाला। ये तीनों रंगपंचमी के दिन बुधवार को हीरापुर गांव से लापता हो गई थीं।
🔹 कैसे हुई लड़कियां लापता?
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चियां मेले घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं। उनके अचानक गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया और घर में मातम छा गया।
🔹 पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
- परिजनों ने बुधवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद खिलचीपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की।
- पुलिस को CCTV फुटेज भी मिला, जिससे जांच को अहम सुराग मिले।
- खोजबीन के बाद पुलिस ने तीनों लड़कियों को राजगढ़ की मोहनपुरा कॉलोनी के एक मकान से बरामद किया।
- लड़कियों को सुरक्षित खिलचीपुर थाना लाया गया।
🔹 बदला हुआ हुलिया, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि बरामदगी के समय तीनों नाबालिगों के बाल कटे हुए थे और उनका हुलिया पूरी तरह बदला हुआ था।
फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🔹 पुलिस की अपील:
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।