शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर आज मनाया विश्व साइकिल दिवस

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर आज मनाया विश्व साइकिल दिवस

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर आज मनाया विश्व साइकिल दिवस ।

गुना। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर आज विश्व साइकिल दिवस के अंतर्गत यह भी बताया गया कि हम लोगों को अधिक से अधिक साइकिल चलानी चाहिए ताकि असंचारी रोग भी ना हो एवं हम लोग हृदयाघात ,लकवा, डायबिटीज ,ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से बच सकें।
मलेरिया निरोधक माह मनाया गया । इस अवसर पर डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी द्वारा  सभी स्टाफ को मलेरिया निरोधक माह के अंतर्गत शपथ दिलाई गई। एवम  मलेरिया के बारे में क्षेत्रवासियों को जानकारी दी गई ।
मलेरिया रोग एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है। इस प्रजाति के मच्छर बारिश के मौसम में अधिक होते है। क्यूंकि बारिश का पानी अधिक दिनों तक जमा होने की वजह से दूषित हो जाता है । और यही इसी प्रजाति के मच्छर की उत्पत्ति होती है। मलेरिया के मच्छर के काटने की वजह से व्यक्ति को बुखार और सिर दर्द आना शुरू हो जाता है। कभी कभी यह बुखार कम हो जाता है तो दुबारा आ जाता है एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने की वजह से इसका डंक का जीवाणु रोगी के रक्त में प्रवेश करके कोशिकाओं को प्रभावित करता  है। उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटीबंधिय क्षेत्रों जिसमे सब सहारा अफ्रीका और एशिया के अधिकतर देश शामिल है यहां मलेरिया रोग पाया जाता है। भारत देश में यह रोग पूरे वर्ष पाया जाता है लेकिन बारिश के मौसम के समय इसका संक्रमण अधिक हो जाता है। मलेरिया के लक्षण अधिक है लेकिन एक ही मरीज में सभी ये लक्षण दिखाई दे यह जरूरी नहीं है।


बुखार आना ,सिर दर्द होना उल्टी होना,मन का मचलना ठंड लगना,चक्कर आना थकान लगना, इस अवसर पर स्टाफ नर्स श्रीमती निधि श्रीवास्तव, कुमारी प्रियंका मरावी ,कुमारी वर्षा कटरे ,अनन्या मरावी ,श्री मति सुमिता सेंगर, श्रीमती उमा ठाकुर श्री स्वप्निल प्रमोद श्रीवास्तव,श्री आकाश प्रजापति,सौरभ रघुवंशी ,दीपक नाखरे मेहरबान अहिरवार , वीरेंद्र रजक आदि स्टाफ मौजूद रहा।