खतरे के निशान से 11 फिट ऊपर बह रही है नर्मदा नदी प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

खतरे के निशान से 11 फिट ऊपर बह रही है नर्मदा नदी प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
खतरे के निशान से 11 फिट ऊपर बह रही है नर्मदा नदी

बड़वानी-खतरे के निशान से 11 फिट ऊपर बह रही है नर्मदा नदी प्रशासन ने किया अलर्ट जारी प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश  जारी ।

बड़वानी पिछले 1 हफ्ते से लगातार हो रही बारिश के साथ ही ओंकारेशर बांध के गेट खोल दिये जाने के चलते नर्मदा का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए नर्मदा नदी के किनारे सेल्फी लेने और डूब प्रभावित क्षेत्र में जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि ओंकारेश्वर डेम से पानी छोड़ने से जलस्तर 134.3 मीटर बना हुआ है वहीं प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए नर्मदा नदी के आसपास प्रभावित क्षेत्रों में जाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है उन्होंने बताया की डूब प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का विस्थापन पूर्व में ही कर दिया गया और लगातार मुनादी की जा रही है डूब प्रभावित क्षेत्र में जो भी लोग रह रहे हैं वे जल्द से जल्द अपना क्षेत्र खाली कर दें।