लोकायुक्त की कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत लेने का मामला

लोकायुक्त की कार्रवाई प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत लेने का मामला

आगर मालवा |  ग्राम पिपलिया घाटा तहसील बड़ौद जिला आगर मालवा के  गोवर्धन सिंह सोंधिया द्वारा ग्राम पंचायत पिपलिया घाटा के सहायक सचिव हेमराज के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2022 में आवेदक का नाम सूची में आने पर प्रथम किश्त के रूप में ₹25000 एवं दूसरी किस्त के रूप में ₹40000 आवेदक को प्राप्त हो चुके थे तीसरी किस्त मिलना बाकी है। इस तीसरी किस्त को प्रदाय किए जाने हेतु सहायक सचिव हेमराज द्वारा आवेदक से ₹10000 की रिश्वत की मांग की गई है इस आशय की शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा दिनांक 28-11-2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन के समक्ष प्रस्तुत करने पर शिकायत में उल्लेखित तथ्यों का सत्यापन करने के उपरांत आज 01—12—2022 को ट्रैप आयोजित किया गया | जिसमें ग्राम पंचायत पिपलिया घाटा के पास हेमराज को आवेदक से ₹7000 के रिश्वत राशि प्राप्त करने के उपरांत पकड़ा गया आवेदक के हाथ धुलवाए जाने पर घोल का रंग गुलाबी हुआ तथा आरोपी हेमराज के बताने पर उसके अधिपत्य के पॉलिथीन बैग से ₹7000 की राशि बरामद की गई प्रकरण कार्यवाही मौके पर जारी है।