ड्यूटी पर तैनात एसएएफ के जवान की हत्या , दमोह के कसाई मंडी चौकी मे तैनात था एसएएफ का जबान

ड्यूटी पर तैनात एसएएफ के जवान की हत्या , दमोह के कसाई मंडी चौकी मे तैनात था एसएएफ का जबान
  • ड्यूटी पर तैनात एसएएफ के जवान की हत्या
  • दमोह के कसाई मंडी चौकी मे तैनात था एसएएफ का जबान
  • आरोपी फरार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
  • मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
  • जिला अस्पताल में डाक्टरो ने जांच परीक्षण के बाद किया मृत घोषित
  • पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी पहुचे जिला अस्पताल
  • दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के कसाई मंडी की घटना

दमोह | जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है और खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है कभी चाकू बाजी तो कभी लूट की घटनाएं हो रही है ऐसा ही एक घटनाक्रम आज दमोह के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया वार्ड नंबर 7 कसाईं मंडी मे बनी अस्थाई पुलिस चौकी में तैनात एसएएफ के एक जवान की हत्या का मामला सामने आया है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद  दमोह पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है और मामले की जांच की जा रही है। 

दरअसल दमोह के संवेदनशील क्षेत्र कसाई मंडी बजरिया वार्ड नं 7  में पुलिस की अस्थाई चौकी है जिसमें 10 वी बटालियन के जवान यहां पर सुरक्षा व्यवस्था में  तैनात हैं जिसमें सुरेंद्र सिंह नाम का एक जवान था जिसका बैच नंबर 42 है जो मंडी चौकी में पदस्थ था उसकी हत्या कर दी गई है जवान के सिर में गंभीर चोट है। चौकी के बगल में ही भाजपा की पार्षद कविता राय का घर है उन्होंने आवाज सुनी तो वह बाहर निकली और मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर पड़े जवान को अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल लेकर पहुची और पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचना दी। भाजपा पार्षद कविता राय के द्वारा आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।