कालीसिंध महोत्सव ब्रम्हाणी माता मंदिर में लगा भक्तों का मेला

ब्रह्माणी माता मंदिर में नो दिन तक लगा भक्तों का ताता

कालीसिंध महोत्सव ब्रम्हाणी माता मंदिर में लगा भक्तों का मेला
माता मन्दिर

तराना-उज्जैन
अर्पित बोड़ाना 

कालीसिंध महोत्सव ब्रम्हाणी माता मंदिर में लगा भक्तों का मेला

तराना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम सामानेरा में काली सिंध नदी के तट पर माँ ब्रम्हाणी माता का मंदिर विराजित है जहां प्रतिवर्ष चैत्री नवरात्रि पर दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगता है जहां दूर दराज से भक्तगण माता के दर्शन के लिए आते है वहीँ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्रह्माणी मेला समिति के तत्वधान में छोटी मंदिर कालीसिंध नदी के तट पर नवदिवसीय श्रीमदभागवत कथा एवं भव्य मेले का आयोजन किया जाता है इस अवसर पर सु श्री राधिका किशोरी जी के मुखारबिंद से 22 मार्च से 28 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ वहिं 29 मार्च से 31 मार्च तक नानी बाई के मायरे का आयोजन किया जा रहा है नवरात्रि की अष्ठमी को सभी भक्तों द्वारा संध्या कालीन में कालीसिंध मैया की महाआरती कर चुनरी ओढाई गई जिसमें दूर दराज से भक्तगण शामिल हुए साथ ही ब्रम्हाणी मेला समिति की और से मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को पूर्ण रूप से सभी व्यवस्था निशुल्क दी जा रही है उपरोक्त जानकारी समिति के चंद्रसिंह पँवार द्वारा दी गई