श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव में झूमे श्रोता 

श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव में झूमे श्रोता 
भागवत कथा

श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव में झूमे श्रोता 


तराना-तराना नगर के भरेवा परिवार द्वारा सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन पंडित अमित कृष्ण पंड्या चाकिया वाले के मुखारविंद से  किया जा रहा है उक्त कथा दिनांक 14 मार्च 2023 से प्रारंभ हुई जो दिनांक 20 मार्च 2023 तंक चलेगी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया वहीँ कृष्ण जन्म की कथा प्रसंग सुनाते हुए श्री पंड्या ने कृष्ण जन्म को लेकर मार्मिक वृतांत सुनाया तो श्रोता भाव विभोर हो गए एवं झूमने पर मजबूर हो गए। जिसमे महिलाएं सहित पुरुष जन शामिल हुए कृष्ण जन्म के प्रसंग में नंद बाबा के घर में जन्मोत्सव का वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए मिठाइयां बांटकर बधाइयां देकर नंदोत्सव की खुशियां मनाई गई। कथावाचक श्री पंड्या ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का सविस्तार संगीतमय वाचन किया मथुरा के राजा ने पाप का आचरण करते हुए अपने ही पिता को कारावास में डाल कर सत्ता हथियाकर प्रजा पर अत्याचार किया तथा जब उसे पता चला कि उसकी सगी बहन देवकी की आठवीं संतान ही उसके काल का कारण बनेगी तब उसने बहन देवकी व उसके पति वसुदेव को कारावास में बंद कर दिया लेकिन श्री हरि की कृपा से माया के कारण कारावास के बंद पड़े द्वार खुल जाते हैं, मायावस वसुदेव भगवान श्रीकृष्ण को उफनती यमुना को पारकर सकुशल बाबा नंद के घर छोड़ आते हैं। जैसे ही बाबा नंद के घर में पुत्र होने का समाचार पाकर पूरे नंद गांव में आनंद छा जाता है। नंदोत्सव का आयोजन किया जाता है साथ ही कथा के चौथे दिन सद्गुरु नानां परिवार द्वारा कथा व्यास का पूजन अर्चन किया गया साथ ही कुमावत परिवार के राजेंद्र सिंह कुमावत,वीरेंद्र सिंह कुमावत,द्वारा कथा में श्रदालुओ को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया गया