वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है :- पंडित श्री शर्मा

वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है :- पंडित श्री शर्मा

वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है :- पंडित श्री शर्मा
पंडित राजेश शर्मा

वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है :- पंडित श्री शर्मा

तराना :- तहसील से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बगोदा में गिरगिड़या खाती पटेल परिवार के द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस पर 
 कथा प्रवक्ता पंडित श्री राजेश शर्मा ने अपने प्रवचन के माध्यम से बिल्वपत्र वह आंवले के वृक्ष के महत्व को बताते हुए कहा कि मनुष्य जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपने जीवन में अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है जिस प्रकार आज करवा चौथ के अवसर पर माताएं बहने अच्छे आभूषण वस्त्र पहन कर सुंदर दिखती है उसी प्रकार यह हमारी धरती माता वृक्षों पेड़ पौधों  के सिंगार से सुंदर दिखाई देती है इसलिए जीवन में वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए बेलपत्र, आंवले ,बरगद पीपल को देव वृक्ष कहा है ।तथा देवताओं ने भी इनकी महत्ता को बताया है।
 शिव महापुराण कथा विश्राम पर शाम 4 बजे महा आरती गिरगिड़िया खाती पटेल परिवार के बद्रीलाल हिरालाल पन्नालाल अनिल फौजी ने संयुक्त रूप से की  शिव महापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 तक आयोजित होगी समस्त भक्त प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक शिव महापुराण कथा मैं शामिल होकर धर्म लाभ लें निवेदक शिव महापुराण कथा आयोजक गिरगिड़िया खाती पटेल परिवार बगोदा शिव महापुराण कथा के द्वितीय दिवस में देवीसिंह सुनानिया अध्यापक , हीरालाल पटेल, गोरीशंकर पटेल , मांगीलाल पटेल पन्नालाल पटेल प्रभुलाल चांदना बहादुरसिह आंजना अनिल फौजी बालमुकुंद पटेल  राहुल पटेल करण पटेल पवन पटेल आदि सहित परिवारजन एवं समस्त ग्रामवासियों ने कथा श्रवण कर धर्म लाभ लिया जानकारी सुनील गिरगिड़िया पटेल  परिवार द्वारा दी गई