शिव महापुराण कथा जीवन को दिशा एवं दशा दोनों प्रदान करती है :- पंडित श्री शर्मा

शिव महापुराण कथा जीवन को दिशा एवं दशा दोनों प्रदान करती है :- पंडित श्री शर्मा

शिव महापुराण कथा जीवन को दिशा एवं दशा दोनों प्रदान करती है :- पंडित श्री शर्मा
कलश यात्रा बगोदा

" शिव महापुराण कथा जीवन को दिशा एवं दशा दोनों प्रदान करती है :- पंडित श्री शर्मा

तराना :- तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बगोदा में गिरगिड़या खाती पटेल परिवार के द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा के प्रथम दिवस पर शिव महापुराण कथा प्रवक्ता पंडित श्री राजेश शर्मा ने कहा कि शिव महापुराण की कथा सुनने मात्र से जीवन की दिशा एवं दशा दोनों ही परिवर्तन हो जाती है भगवान शिव बड़े दयालु हैं वह सब के ऊपर कृपा करते हैं जीवन में मनुष्य को यदि भक्ति और मुक्ति चाहिए तो वह शिव की उपासना करें । शिव महापुराण कथा विश्राम पर शाम 4 बजे महा आरती गिरगिड़िया खाती पटेल परिवार के हीरालाल बद्रीलाल पन्नालाल अनिल फौजी ने संयुक्त रूप से की  शिव महापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 तक आयोजित होगी समस्त भक्त प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक शिव महापुराण कथा मैं शामिल होकर धर्म लाभ लें निवेदक शिव महापुराण कथा आयोजक गिरगिड़िया खाती पटेल परिवार बगोदा शिव महापुराण के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा गांव के श्रीं हनुमान जी मंदिर से बैंड बाजे ढोल धमाके के साथ निकाली गई कलश यात्रा में देवीसिंह सुनानिया अध्यापक हीरालाल पटेल गौरीशंकर पटेल मांगीलाल आर्य बाबूलाल पटेल जीवनसिंह आंजना स्थानीय सरपंच छगनलाल मालवीय युवा कांग्रेस नेता सूरज चांदना हुकमसिंह चांदना अनिल फौजी पत्रकार शिवनारायण गुर्जर हिंदूसिंह बडाल हिंदूसिंह चांदना गोपाल आंजना कमल अंसल आदि सहित समस्त ग्रामवासी धर्मालु जन उपस्थित रहे। जानकारी सुनील गिरगिड़िया पटेल  परिवार द्वारा दी गई