भाजपा की छबि धूमिल करने में लगा तराना का विधूत विभाग कर्मचारियों के तालीबान रवैये से परेशान उपभोक्ता

तराना विधूत विभाग अधिकारी कर्मचारी की खुली पोल

भाजपा की छबि धूमिल करने में लगा तराना का विधूत विभाग कर्मचारियों के तालीबान रवैये से परेशान उपभोक्ता
विधूत विभाग की लापरवाही पीड़ित की जुबानी

भाजपा की छबि धूमिल करने में लगा तराना का विधूत विभाग 

कर्मचारियों के तालीबान रवैये से परेशान उपभोक्ता

तराना | नगर में इन दिनों विधूत विभाग के अधिकारी एवं तालिबानी कर्मचारी  भाजपा की छबि धूमिल करने में अपनी कोई कसर नही छोड़ रहे है जी ये जुमला नही तराना विधूत विभाग की हकीकत के रहवासियों द्वारा अवगत करवाया साथ ही तराना नगर के पूर्व इंजीनियर संदीप उपाध्याय की रवानगी के बाद नगरवासी अनाथ हो गए है जबसे इंजीनियर अनिल वैष्णव द्वारा तराना विधूत विभाग का चार्ज लिया तभी से विधूत विभाग असहाय कटौती से नगरवासी  नारकीय जीवन जीने को मजबूर है वहीँ 2 दिन से लगातार बारिश होने के कारण कई कॉलोनी मैं पानी घरों में प्रवेश कर गया तो दूसरी तरफ अधिकतर घरों की बिजली गुल हो गई कई खंबो  पर करंट तो कई घरों में करंट लगने की घटना घटित हुई कई घरों के  तार टूट गए लेकिन विद्युत मंडल के इंजीनियर अनिल वैष्णव द्वारा वार्ड में नही झांका साथ ही नाही किसी उपभोक्ताओं या पत्रकार का मोबाइल उठाना मुनासिब नही समझते है साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायत का निराकरण करने की बजाय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कहा कि अभी हमें फुर्सत नही है तराना के ऐसे सैंकड़ों घर थे जहां पर लोगों ने रात अंधेरे में रात गुजारी खैर अब देखना होगा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर वरिष्ठ अधिकारी क्या एक्शन लेते है देखने वाली बात होगी या फिर तराना की जनता को विधूत कटौती का सामना ऐसे ही करना पड़ेगा |

मेरी विधूत दिनांक 21-08-2022 को दोपहर 2 बजे बंद हुई जिसकी शिकायत मेरे द्वारा शाम 4 बजे विधूत मंडल जाकर लिखित में शिकायत की तभी से लेकर मेरे द्वारा कई बार विधूत विभाग से संपर्क किया 1912 पर सम्पर्क किया लेकिन अधिकारी एवं कर्मचारी मुझे 100 -150 शिकायत का हवाला देकर चक्कर खिलाते रहे दूसरे दिन मुझे पत्रकार एवं नेताओ की मदद से शाम 5 बजे विधूत सप्लाय चालू की गई मेरा पेट्रोल पंप चौपाटी पर साँची पार्लर है जिसमें मेरा 5 हजार रुपए का नुकसान हुआ है |