प्रशासन का सुस्त रवैया नन्हे-मुन्ने बच्चों पर पड़ा भारी, परिजन होते रहे परेशान

प्रशासन का सुस्त रवैया नन्हे-मुन्ने बच्चों पर पड़ा भारी, परिजन होते रहे परेशान

प्रशासन का सुस्त रवैया नन्हे-मुन्ने बच्चों पर पड़ा भारी, परिजन होते रहे परेशान

उन्हेल | नगर में विगत कई दिनों से नगरी प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैया के चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है जिसको लेकर कई बार प्रशासन को जगाया भी हैं परंतु एक-दो दिन की मुहिम के बाद फिर प्रशासन गहरी नींद में चला जाता है जिसके कारण आमजन परेशान होता नजर आता है। कुछ ऐसा ही वाकया बुधवार को लालबाई फूलबाई माताजी मंदिर से बेड़ावन की ओर जाने वाले रास्ते पर देखने को मिला जहां पर एक सज्जन अपनी कार MP13CA7633 को बीच सड़क में खड़ी कर चला गया था जिसके चलते उस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसमें उन्हेंल नगर से स्कूल पढ़ने जाने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों की स्कूल बस भी एग्जाम का शिकार हो गई जो करीब आधे घंटे से अधिक जाम में फंसी रही जिसके चलते हैं बच्चे बस में भूख प्यास से तिलमिला रहे थे तो वही इनके परिजनों की धड़कन भी अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों को समय पर घर नहीं लौटने के कारण बढ़ गई थी। जिसके चलते परिजन बच्चों को लेकर परेशान होते नजर आए। वही स्थानीय लोगों ने डायल हंड्रेड पर सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, परंतु जिस सज्जन ने बीच रोड पर गाड़ी खड़ी की थी उसका कोई अता-पता नहीं था इस पूरे मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया बाद में किसी परिचित के द्वारा उक्त सज्जन को बुलाया गया व वहां पर खड़ी गाड़ी को हटाया उसके बाद पुनः रोड चालू हुआ इस दौरान बीच रोड में खड़ी कर गए सज्जन जब गाड़ी में लौटे तो वहां खड़ी भीड़ ने उनका ताली बजाकर स्वागत भी किया जिसके कारण करीब आधे घंटे से अधिक रोड जाम रहा व स्कूली बच्चों सहित लोग परेशान होते रहे।

विडियो न्यूज़ देखे ---