पत्रकार से मारपीट करने के मामले में लापरवाही बरतना 1 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा 

एसपी ने हेडकांस्टेबल चौधरी को किया लाइन हाजिर 

पत्रकार से मारपीट करने के मामले में लापरवाही बरतना 1 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा 
मारपीट करते आरोपी

पत्रकार से मारपीट करने के मामले में लापरवाही बरतना 1 पुलिसकर्मी को पड़ा महंगा 

एसपी ने हेडकांस्टेबल चौधरी को किया लाइन हाजिर 

तराना के स्थानीय नाचन बोर चोराहा पर दिनांक 19-11-2022 को दोपहर 2 बजे के लगभग IBC 24 न्यूज चैनल के पत्रकार इंद्रेश सूर्यवंशी उज्जैन से तराना होकर अपने दोस्त रवि यादव के साथ अपनी निजी कार से निजी काम के लिए ग्राम कड़ाई जा रहै थे तभी नाचन बोर तिराहा पर बाइक सवार मोटर पंप लेकर गुजरा जिसके कारण उक्त कार में स्क्रैच आ गया पत्रकार उक्त बाइक सवार को समझाने गया तो बाइक सवारों ने अपशब्द का प्रयोग कर गाली गलौच की एवं पत्रकार के साथ मारपीट की आधे  घण्टे तक गाली गलौच एवं मारपीट का दौर चलता रहा लेकिन तराना पुलिस के कानों में जु नही रेंगी तत्पश्चात पत्रकार द्वारा तराना थाने पहुँच शिक़ायत दर्ज करवाई गई देर दुरस्त तराना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन पत्रकार के साथ हुई मारपीट का हेडकांस्टेबल महैन्द्र चौधरी द्वारा ना ही पत्रकार का मेडिकल करवाया एवं नाही उचित कार्यवाही की साथ ही पत्रकार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया  जिसमे पत्रकार इन्देश सूर्यवंशी समझाने की कोशिश कर रहे है वही बाइक सवार लगातार मारपीट कर रहे थे  जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया साथ ही तराना थानां प्रभारी उपनिरीक्षक बाबुलाल चौधरी को 24 घटे में आरोपी की गिरफ्तारी के तत्काल प्रभाव से आदेश  दिए गए है