नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में श्री गजानन जी घर-घर विराजे

तराना नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में श्री गजानन जी घर-घर विराजे

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में श्री गजानन जी घर-घर विराजे
गणेश पूजन करते हुए

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में श्री गजानन जी घर-घर विराजे

तराना |  शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से श्री गणेश उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत मंदिरों व  पांडालों के साथ-साथ घरों में भी श्री सिद्ध विनायक की पूजा-अर्चना की जा रही है।  यह श्री गणेश उत्सव 10 दिनों तक चलने वाला उत्सव है  इसे लेकर पूरी विधानसभा क्षेत्र तराना में उत्साह दिख रहा है शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर बड़े-बड़े पंडाल आकर्षित श्रंगार कर सजाये गये हैं और उनमें भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं  वहीं, लोगों ने घरों में भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाएं स्थापित की है इस क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत सह कार्यवाह रघुवीरसिंह  सिसोदिया , वरिष्ठ अभिभाषक एवं समाजसेवी वासुदेव  राठौर माकड़ौन श्री गणेश उत्सव कार्यक्रम ग्राम करेड़ी में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए और भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चन कर महाआरती की  तत्पश्चात मुख्य अतिथियों श्री सिसोदिया व श्री राठौर का श्रीगणेश उत्सव समिति ग्राम करेड़ी द्वारा स्वागत सम्मान किया गया इस दौरान भाजपा  कनासिया मंडल  अध्यक्ष फुलसिंह गुर्जर  वरिष्ठ भाजपा नेता शिवसिंह  गुर्जर भाजपा नेता करणसिंह गुर्जर सहित श्री गणेश उत्सव समिति एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे जानकारी भाजपा कनासिया मंडल मीडिया प्रभारी शिवनारायण गुर्जर ने दीनगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में श्री गजानन जी घर-घर विराजे |