इंदौर झांकी चल समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट

इंदौर झांकी चल समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट
इंदौर में अनंत चतुर्दशी झांकी चल समारोह को लेकर प्रशासन, नगर निगम सहित पुलिस प्रशासन की भी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है...पुलिस ने चल समारोह को लेकर विशेष इंतजाम किए है...इसके लिए जहां चप्पे-चप्पे की पुलिस बैरिकेड और सीसीटीवी ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी..जबकि पुलिस की टीम सादे लिबास में जनता के बीच रहकर हर मूवमेंट पर नजर रखेगी ।

इंदौर में शुक्रवार की रात रंग बिरंगी झांकियों की छटा की साक्षी बनेगी...भंडारी ब्रिज मार्ग से प्रारंभ होने वाले इस अनंत चतुर्दशी के चल समारोह को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा संबंधी विशेष इंतजाम किए है... पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने झांकियों को लेकर सभी थाना प्रभारी सहित आला अधिकारियों के साथ बैठक की है... तय किया गया है कि पूरे झांकी मार्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाएगी.. पुलिस की टीमें भी अलग-अलग स्थानों कर मौजूद रहेगी...मार्गों पर बैरिकेडिंग सहित कई वाच टावर भी लगाए जाएंगे ...वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सादे लिबास में पुलिस के जवान भी पूरे समय सक्रिय रहेंगे..पुलिस कप्तान हरिनारायण चारी शर्मा ने बताया कि व्यवस्थाओं में ड्रोन कैमरे भी शामिल किए जाएंगे,जबकि झांकियों से जुड़े अखाड़ों सहित सभी पक्षों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है