पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानां प्रभारी भीमसिंह पटेल ने अपराधों की रोकथाम हेतु चलाया विशेष अभियान

तराना थानां प्रभारी भीमसिंह पटेल ने अपराधों की रोकथाम हेतु चलाया विशेष अभियान

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानां प्रभारी भीमसिंह पटेल ने अपराधों की रोकथाम हेतु चलाया विशेष अभियान
मैजिक में भृमण करते थानां प्रभारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानां प्रभारी भीमसिंह पटेल ने अपराधों की रोकथाम हेतु चलाया विशेष अभियान

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व्दारा अवैध गतिविधियो  के रोकधाम हेतु निर्देश दिया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भुरिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना श्री राजाराम आवास्या के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी भीमसिह पटेल व्दारा टीम बनाई गई । एवं कस्बा तराना में कार्यवाही करते हुए गुण्डे बदमाशो की धड़पकड़ की गई। आज पुलिस टीम व्दारा प्रायवेट मैजिक वाहन में विभिन्न स्थानो पर दबिश दी गई । दबिश में एक प्रकरण सट्टा का बनाया गया, जिसमें नगदी राशी 320/-रुपये, एक प्रकरण जुआ का बनाया गया, जिसमें नगदी राशी 420/-रुपये जप्त किये गये । कस्बा में कस्बा में आम रास्ता पर ठेला संचालित कर मार्ग अवरुध्द करने वाले के विरुद्ध पुलिस एक्ट की कार्यवाही करते हुए दो प्रकरण पुलिस एक्ट के बनाये तथा मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम देवली से अवैध शराब 3.24 लीटर एवं ग्राम खाकरी सुल्तान से 3 लीटर देशी शराब जप्त कर दो प्रकरण आबकारी अधिनियम के बनाये गये एवं क्षेत्र के गुण्डे बदमाशो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए आज 6 आरोपीगणो 1-रवि पगारे निवासी तराना, 2-कालू माल्मीकी निवासी तराना, 3-श्रवण निवासी तराना, 4-रंजीत उर्फ खड़े हनुमान निवासी तराना, 5-विशाल ठाकुर निवासी तराना, 6-भुरिया पंडित निवासी तराना को जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । क्षैत्र में अवैध गतिविधिया संचालित नही होने दी जायेगी। जुआ-सट्टा संचालित करने वाले,  प्रतिबंधित मादक पदार्थ, अवैध शराब विक्रय करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी  । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तराना भीमसिह पटेल, उपनिरी. बाबूलाल चौधरी, सउनि पूनमचन्द्र, सउनि रामेश्वर जाट, सउनि उपेन्द्रसिह, प्रआर राहुल, आर. आदित्य, आर. रामसोनी, सैनिक आनंदीलाल की मुख्य भूमिका रही ।