क़ायथा में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद क्या नवागत एसपी लेंगे मामला संघान 

काठ बड़ोदा शराब ठेके में लूट बोरदा मांडा सुने मकान का ताला चटका

क़ायथा में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद क्या नवागत एसपी लेंगे मामला संघान 
एक चित्र में शराब दुकान दूसरे चित्र में दिलीप का मकान

क़ायथा में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद क्या नवागत एसपी लेंगे मामला संघान 

काठ बड़ोदा शराब ठेके में लूट बोरदा मांडा सुने मकान का ताला चटका

पुलिस अनुविभाग तराना के अंतर्गत थाना कायथा के ग्राम काठ बड़ौदा में शराब दुकान में चोरी का मामला सामने आया है जहा दुकान में सो रहे कर्मचारी से मारपीट कर राशि 30 हजार ओर 25 पेटी अंग्रेजी शराब और डीवीआर लेकर चोर  फरार   हो गए  घटना देर रात 2 बजे की है जहा खिड़की तोड़ कर तीन बदमाश अंदर दाखिल हुए थे  घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में बताई जा रही है , 

 घटना लूट और सिर्फ आवेदन 
सूत्रों की माने तो घटना रात करीब 2 बजे की है घटना के बाद ही पुलिस को फोन लगाया था पुलिस ने आवेदन का कह मामला जांच में डाल दिया मीडिया को मामले की जानकारी लगी तो जवाब देने से भी कतराते रहे  वही दूसरी ओर इतनी बड़ी घटना के बाद भी  ठेकेदार और पुलिस दोनो ही सामान्य स्तिथि में नजर आए
 इसकी चर्चा भी ग्राम जोरो पर है ,

बोरदा मांडा में दिनदहाड़े चोरों ने दिन दहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम 

क़ायथा थानां क्षेत्र में इन दिनों क़ायथा थानां प्रभारी लीला सोंलकी की निष्क्रियता के चलते चोरी की घटना थमने का नाम ले रही है वहीं एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रभारी महोदय कतरा रही है जी ये जुमला नही हकीकत बया करती हुई तस्वीर बोरदा मांडा के पीड़ित दिलीप माली उम्र 45 वर्ष की जुबानी है पीड़ित द्वारा मीडिया को जानकारी में बताया कि  पारिवारिक मान के कार्यक्रम में दिनांक 08-04-2023 को में और मेरी पत्नी एवं बच्चों के साथ  गई हुई थी में अपने घर पर ताला लगाकर सुबह 11 बजे  मक्सी बाजार गया हुआ था वहीँ मेने दोपहर 1 बजे घर पहुँच देखा तो देखा मेरे घर का ताला टूटा हुआ पाया अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ पाया गया अलमारी से 30 हजार रुपए नगदी गायब थे मेने आसपास तलाश एवं पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नही मिली इसकी शिकायत क़ायथा थाने में की गई क़ायथा पुलिस द्वारा आवेदन लेकर मामले को रफा दफा किया एवं नही बोरदा मांडा पहुँच मौके का पंचनामा बनाया गया प्रभारी महोदय हर मामले को आवेदन में निपटाकर रफा दफा कर देती है 

खेर अब देखना होगा क़ायथा थाने के जिम्मेदार पद पर बैठी थानां प्रभारी लीला सोलंकी एफआईआर दर्ज कर चोरी हुआ माल बरामद कर पाती है या नही देखने वाली बात होगी 
 
इनका कहना ,,,


मेंरी ड्यूटी उज्जैन कथा में लगी है मैं कल में कायथा पहुंच कर मामले की जांच करवा कार्यवाही करेंगे , 
श्री मति लीला सोलंकी प्रभारी , थाना कायथा