शुभ संकल्प से सब कार्य सिद्ध हो जाते हैं :-पंडित व्यंकटेश भाई जी
तराना में चल रही व्यकटेश भाई जी के मुखारविंद से चल रही भागवत कथा
शुभ संकल्प से सब कार्य सिद्ध हो जाते हैं :-पंडित व्यंकटेश भाई जी
तराना नगर के बालाजी गार्डन में चल रही भागवत कथा मैं भागवताचार्य पंडित व्यंकटेश भाई जी ने कहा की शुभ संकल्प लेकर अगर किसी कार्य को किया जाए तो निश्चित ही वह पूर्ण होता है परमपिता परमेश्वर की उस पर कृपा कर उसके कार्य सिद्ध करते हैं मन को एकाग्र करने के लिए हमें सत्संग मैं हमेशा जाते रहना चाहिए मन जो है माया के फेर में पड़कर सत्संग को भूल जाता है जिन्होंने सत्संग का हाथ पकड़ लिया परमपिता परमेश्वर उसका हाथ पकड़ लेते हैं जीवन को धन्य कर देते हैं पूरे जीवन काल में सुख संपत्ति यश वैभव संपदा प्राप्त होने के साथ इनका शुभ भी मिलता है जिन्होंने भी सत्संग छोड़ा है धर्म का मार्ग छोड़ा है उनके पास सब कुछ होते हुए भी सुख की प्राप्ति नहीं होती है कथा के दौरान संजय तराणेकर रवि पुणतांबेकर,हरीश खालविलकर पंडित दिनेश उपाध्याय कैलाश रावल रामप्रसाद परमार अशोक वक्त अशोक ठाकुर देवी सिंह ठाकुर पाटीदार जी मदन लाल पाटीदार सहित अनेक भक्तों ने स्वागत वंदन कर भागवत पूजन किया