तराना पुलिस को चोरी के दो प्रकरणो में मिली सफलता 

2 क्वींटल सोयाबीन व प्लायवुड सहित 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

तराना पुलिस को चोरी के दो प्रकरणो में मिली सफलता 
पूलिस गिरफ्त में आरोपी

• तराना पुलिस को चोरी के दो प्रकरणो में मिली सफलता 

2 क्वींटल सोयाबीन व प्लायवुड सहित 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

 तराना-तराना में हो रही चोरीयो के बढ़ने से पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व्दारा चोरीयो की रोकधाम हेतु आदेशित किया गया । इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक आकाश भुरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना राजाराम आवास्या के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरी.भीमसिंह पटेल द्वारा क्षेत्र में होने वाली चोरीयो पर अंकुश लगाने एवं चोरी करने वाले अपराधियो की धड़पकड़ करने हेतु टीम बनाई गई ।

23 को दिया घटना को अंजाम

 दिनांक 25.11.22 को फरियादी शिवम जायसवाल द्वारा थाना पर रिपोर्ट किया की 23.11.22 की रात्री मे कोई अज्ञात बदमाश मंडी गेट स्थित गल्ला दुकान पर ताला तोडकर सोयाबीन के तीन बोरे चुराकर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात बदमाशो की पतारसी की गई तथा मुखबिर सुचना पर माखन पिता हरिलाल बागरी उम्र 27 साल निवासी इंद्रा कालौनी तराना तथा रवि पिता छितुलाल मालवीय उम्र 19 साल निवासी इंद्रा कालौनी मंडीगेट तराना से पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया कि उक्त दिनांक को हम दोनो ने अपने साथी गणेश के साथ मिलकर जो सोसाबीन चोरी की थी अपने अपने हिस्से की अपने अपने घर मे रखना बताया पुलिस द्वारा कार्यवाही कर चुराई गई सोयाबीन जप्त की गई तथा फरार आरोपी गणेश बागरी की पतारसी जारी है ।  विवेचना जारी है। 
 
दिनांक 24.11.22 को फरियादी महेश विश्वकर्मा द्वारा थाना पर रिपोर्ट किया की 23.11.22 की रात्री मे कोई अज्ञात बदमाश प्लायवुड हार्डवेयर की दुकान तोबरीखेडा चोराहा तराना पर ताला तोडकर प्लायवुड का सामन कांच ,बेटन ,रोल ,पाईप ,प्लाई के पट्टे ,एमएम कांच ,रॉड ,फैग्जीबल प्लाय आदि अन्य कीमती हार्डवैयर का सामान कीमती 110000/-रुपये  चुराकर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी के नेत्रत्व मे घटित टीम द्वारा अज्ञात बदमाशो की पतारसी की गई जिनमे आरोपियो से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया है तथा चुराया मश्रुका 110000/- रुपये का उनकी निशादेही से उनके घर से जप्त किया गया है ।चुकि आरोपीगण नाबालिक है उनके नाम का खुलासा नही किया जा रहा है इनके विरुद्ध विधि का उलंघन करने की कार्यवाही की गई है तथा उक्त के विरुद्ध किशोर न्यायालय उज्जैन मे अभियोग पत्र प्रस्तुत किया जावेगा ।
        इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिह पटेल एवं उनकी टीम का.प्रआर सउनि उपेन्द्रसिह यादव ,सउनि.रमेश सेन ,सउनि पूनमचन्द्र साहू ,सउनि छोटेलाल चौहान,प्रआर. ईश्वरसिह ,आर. प्रकाश मेहता, आर. रामसोनी ,सैनिक आनन्दीलाल ,सैनिक राहुल का सराहनीय योगदान रहा ।