परोपकार करने वाला  जगत में पूज्य बनता है पँ उपाध्याय 

कथा के पांचवे दिवस किया विशेष सम्मान

परोपकार करने वाला  जगत में पूज्य बनता है पँ उपाध्याय 
कथा में उपस्थित श्रदालु

परोपकार करने वाला  जगत में पूज्य बनता है पँ उपाध्याय 

नाना महाराज गुरु मंदिर तराना में  चल रही स्कंद पुराण के पांचवे दिन मुख्य यजमान भेरूलाल बोड़ाना पूर्व पार्षद द्वारा सपत्नीक एवं बोड़ाना परिवारजनो की उपस्थिति में व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया गया कथा व्यास पंडित हरि ॐ उपाध्याय द्वारा स्कंद पुराण में लता श्री वेंकटेश भगवान के विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि वेंकटेश भगवान अपने भक्तों की इच्छा को अवश्य पूरी करते हैं , श्री वेंकटेश भगवान का दर्शन बड़ा फलदारी होता है , वैष्णव खंड में श्री हरि विष्णु के क्षेत्रों का महावर्णन आया है जिनमें द्वारिका जगन्नाथ पुरी आदि तीर्थ क्षेत्र का दर्शन समस्त पापों को दूर करने वाला बताया है। स्कंद पुराण के अंतर्गत ही बाबा खाटू श्याम के जीवन चरित्र को समझाते हुए कहा कि जो दूसरों के परोपकार के लिए अपना जीवन समर्पित करता है उसका यश एक दिन संपूर्ण संसार में फैल जाता है बर्बरीक जी महाराज ने अपने शीश का दान देकर भगवान कृष्ण से वरदान स्वरूप उनका नाम और उनकी पहचान प्राप्त की उन्हीं के आशीर्वाद से वह आज खाटू श्याम के नाम से जाने जाते हैं ।कल की कथा प्रसंग में कथा व्यास द्वारा अवंतिका खंड की और रेवा खंड कथा सुनाई जाएगी उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री राम भजन मंडली की महिलाओ द्वारा कथा व्यास पंडित उपाध्याय का शाल श्री फल भेट कर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही यजमान भेरूलाल बोड़ाना सुपत्र अर्पित बोड़ाना द्वारा इंदौर से पधारे नानां महाराज तराणेकर सुपौत्र एवं सेवा न्यास अध्यक्ष संजय तराणेकर का साल श्री फल  भेंट कर स्वागत सम्मान किया साथ ही मार्तन्डेश्वर महादेव की नित्य प्रतिदिन सेवा करने वाली गोपी बाई कुंमावत का साड़ी एवं साल श्री फल भेंट कर स्वागत सम्मान किया उक्त कार्यक्रम में सद्गुरु नाना महाराज परिवार के समस्त सदस्य गण उपस्थित थे