तराना पुलिस को चोरी के 03 प्रकरणो में  मिली बड़ी सफलता

तराना पुलिस को चोरी के 03 प्रकरणो में  मिली बड़ी सफलता
प्रेस कांफ्रेंस छाया चित्र

तराना पुलिस को चोरी के 03 प्रकरणो में  मिली बड़ी सफलता । 

प्रकरण में 04 आरोपीगण गिरफ्तार पुलिस की विवेचना जारी

तराना | नगर में लगातार हो रही चोरी की वारदांत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल दारा चोरीयो की रोकधाम हेतु आदेशित किया गया । इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक (भापुसे) श्री आकाश भुरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना श्री राजाराम आवास्या के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी निरी.भीमसिंह पटेल द्वारा क्षेत्र में होने वाली चोरीयो पर अंकुश लगाये एवं चोरी करने वाले अपराधियो की धड़पकड़ करने हेतु टीम बनाई गई । मुखबीर की सूचना निजी मोटर सायकलो से रवाना होकर भुआखेडी रोड पर ईटावा जोड पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय पहुंचा जहाँ पर आड लेकर देखा तो दो व्यक्ति प्रतिक्षालय मे बैठे हुए दिखे जिन्हे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लिया जिनका नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम कृपालसिह पिता रुपसिंह सिसौदिया जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम खामली व तूफानसिंह पिता दिलीपसिंह सिसोदिया जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम खामली का बताया उक्त दोनो से चोरी गये मश्रुका के बारे मे हिकमतअमली से पूछताछ किया जो दोनो के ही द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया घर मे घुसकर उनकी बिस्तर पेटी मे प्लास्टिक के डिब्बे मे रखे सोने का मंगलसूत्र मय सोने के मोती एवं चांदी की पट्टिया एक जोड व नगदी 16000/-रुपये चुराये थे जिसका हम दोनो ने बंटवारा कर लिया था। आरोपीगणो से उक्त मश्रुका जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया । एक अन्य प्रकरण में दिनांक 21.9.22 को मांगीलाल जी जो की बहरा होकर निःसंतान है एवं जुता चप्पल सीलकर एवं इधर उधर से माँग कर गुजारा करता है। उसकी जीवनभर की कमाई लगभग 100000/-रुपये जो उसने इकठ्ठी कर रखी थी। के घर की छत से अंग्रेजी कबेलू लगे है रात में दो अंग्रेजी कबेलू हटाकर छत्त में से छेद करके लोहे की टंकी  जिसमें लगभग 100000/- रुपये रखे थे को उठाकर चोरी कर ले गया । प्रकरण में मुखबीर की  पर आरोपी राहुल पिता देवनारायण मालवीय निवासी लोध के घर दबिस देते एवं हिम्मत अमली से पूछताछ करते आरोपी नें उक्त चोरी करना बताया आरोपी से नगदी 20500/- जप्त किया।  एक अन्य प्रकरण में मूखबीर की सूचना पर आरोपी राहुल पिता देवनारायण मालवीय 28 साल निवासी लोद के घर दबिश देते आरोपी के घर से नगदी रुपये 20500/- एवं एक लोहे का पेटीनुमा डब्बा बरामद किये आरोपी नें शेष रुपये खर्च करना बताया। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में दिनांक 03.06.2022 को अज्ञात आरोपी ग्राम देवली जंगल से विधुत आईल 110 लीटर चुराकर ले गया था। प्रकरण में  मुखबीर के सूचना दिया कि करंज जंगल आरोपी मीथून बैरागी पिता किशोर बैरागी उम्र 30 साल निवासी करंज विधुत आईल कही ले जाने के लिए बैठा है । सूचना पर तत्काल दबिस देकर घेरा बंदी कर आरोपी से विधुत आईल 65 लीटर से बरामद किया । तीनो प्रकरण में विवेचना जारी है । पूछताछ जारी है इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिह पटेल एवं उनकी टीम उनि बाबुलाल चौधरी,  काप्रआर सउनि उपेन्द्रसिह, सउनि धनपालसिह प्रआर राजेन्द्र राठौर, प्रआर महेन्द्रसिह चौधरी, का प्रआर  महेश मालवीय, आर. प्रकाश मेहता, आर. रामसोनी, आर. आदित्य, आर. प्रकाश जाट सैनिक आनंदीलाल, सैनिक राहुल का सराहनीय योगदान रहा ।