एसपी कार्यालय में जन सुनवाई में सोसाइटी चलाने वाली 13 महिलाएं पहुंची

एसपी कार्यालय में जन सुनवाई  में सोसाइटी चलाने वाली 13 महिलाएं पहुंची

उज्जैन । पंवासा थाने के अंतर्गत सोसाइटी चलाने वाली देवका पति रामचंद्र के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे रहवासी ।

एसपी कार्यालय उज्जैन में जनसुनवाई में 13 महिलाएं पहुंची हैं जिन्होंने पवासा थाने के अंतर्गत रहने वाली है देवका पति रामचंद्र के खिलाफ शिकायत की है । शिकायत में बताया गया है कि देवका बाई द्वारा सोसाइटी चलाई जाती है जिसके अंतर्गत महिलाओं को मासिक भुगतान करना होता है जिसके एवज में ब्याज जोड़कर दिवाली के पहले धनतेरस पर लौटाया जाता है लेकिन देवका द्वारा पिछले चार-पांच साल से पैसा तो लिया पर लोटाया नहीं जा रहा है जिसके खिलाफ आज महिलाओं ने जनसुनवाई में शिकायत की है । महिलाओं का कहना है कि थाने में भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है वही फरियादीया मंजू पति उमेश राठौर ने बताया कि 29 मार्च को देवका बाई ने घर पर आकर जान से मारने की धमकी भी दी है और बताया कि पैसा नहीं मिलेगा तुमसे जो बने वह कर लो । यहां बता दें कि महिलाओं का करीब ₹2 लाख 70 का पेमेंट बकाया है । महिलाओं का कहना है कि हमें हमारा पैसा दिलवाया जाए ।

वीडियो न्यूज़ देखें --