महिदपुर में हुआ दो बस मालिक का अपहरण 3 घंटे में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से छुड़वाया

महिदपुर में हुआ दो बस मालिक का अपहरण 3 घंटे में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से छुड़वाया
  • महिदपुर के गाँव झुटावद में सेठिया बस के मालिक दिनेश सेठिया ,शिव सेठिया  का अपहरण ।
  • रात्रि 12 बजे घर के बाहर से किया अपहरण
  • अज्ञात व्यक्तियो द्वारा किया गया अपहरण ।
  • अपहरण कर्ता आए अलग अलग वाहन से ।।
  • महिदपुर रोड़ पुलिस की सक्रियता से मात्र 3 घंटे में  अपहरण कर्ता के चंगुल से छुड़ा ।।
  • थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादोन की रणनीति से अपहरण कर्ता घबराह कर सीतामऊ के पास दोनो भाईयो को छोड़ फरार हो गए ।

महिदपुर। महिदपुर रोड़ थाना क्षेत्र का मामला जिले की तहसील महिदपुर में बीती रात दो बस मालिकों का अपरहण हो गया अप्रैल की खबर मिलते ही तहसील के लोग सकते में आ गए बजाज की यह थी कि जिन लोगों का अपहरण हुआ था वह कई बसों के मालिक हैं सूचना पर पुलिस ने तहसील सहित आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी अपहरण किन कारणों से हुआ है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है वहीं पुलिस के द्वारा की गई नाकाबंदी से घबराकर अपहरणकर्ताओं ने दोनों बस मालिकों को सीतामऊ के पास छोड़ दिया जिसके बाद दोनों बस मालिक महिदपुर थाने पर पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

अपहृत बस मालिक ने बताया कि मैं भोजन करके अपने प्लाट के पास आसपास घूम रहा था उसी दौरान  फोर व्हीलर वाहन एक अल्टो और एक बोलोरो स्विफ्ट डिजायर  गाड़ियां आई और धमकी देते हुए गाड़ी की सीट पर पटक कर ले गए रास्ते भर अपहरणकर्ता गाड़ियां बदल बदल कर ले गए गाड़ी में रास्ते भर मेरे साथ मारपीट की गई उस दौरान मैंने जो नाम सुने बालाराम मनीष सत्यनारायण और भी अन्य लोग साथ में थे जानकारी अनुसार करीब 23 लोग इस अपराहन में शामिल थे मुझे एक गाड़ी में और भाई को दूसरी गाड़ी में अलग-अलग डाला। आगे ले जाकर मुझे सीतामऊ पर छोड़ दिया।

महिदपुर पुलिस ने बताया कि धारा 365 के अंतर्गत केस दर्ज किया है अपहृत व्यक्ति ने जैसा बताया उसके अनुसार 14 से 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो न्यूज़ देखें --