पीएचई कर्मचारियों पर हमला करने वाले बदमाश भाइयों का निकाला जुलूस

पीएचई कर्मचारियों पर हमला करने वाले बदमाश भाइयों का निकाला जुलूस

 पीएचई कर्मचारियों पर हमला करने वाले बदमाश भाइयों का निकाला जुलूस
कार्यालय लेकर पहुंची पुलिस, घायल कर्मचारियों से मांगी माफी

उज्जैन जूना सोमवारिया क्षेत्र में पीएचई कर्मचारियों पर | हमला करने वाले तीन भाइयों को पुलिस ने बीती शाम गिरफ्तार कर लिया था। आज सुबह बदमाशों का जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस पीएचई कार्यालय लेकर पहुंची जहां बदमाश भाइयों ने हमले में घायल कर्मचारियों से माफी मांगी।

अवैध नल कनेक्शन काटने और वैध करने का काम कर रहे पीएचई कर्मचारी

शाकिर हुसैन, सुनील माली और राजेश पंवार कल दोपहर जूना सोमवारिया मदिना कॉलोनी पहुंचे थे जहां कनेक्शन वैध करने का काम किया जा रहा था। उसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले तीन भाइयों अजहर उर्फ अजरिया, आफताब उर्फ काला और शेरिया उर्फ शेरू पिता मेहरूद्दीन ने लाठियों से कर्मचारियों पर हमला कर दिया था। तीनों भाइयों ने क्षेत्र में आतंक फैलाते हुए कुछ रहवासियों पर भी वार किए थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें शाम को गिरफ्तार कर लिया था। आज सुबह पुलिस उन्हें जूना सोमवारिया क्षेत्र लेकर पहुंची। तीनों को पीएचई कार्यालय ले जाया गया जहां घायल कर्मचारियों से हमलावर भाइयों द्वारा माफी मांगी गई। तीनों का पुलिस ने क्षेत्र में जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि तीनों भाई आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके खिलाफ अब तक 22 मामले दर्ज हो चुके हैं। टीआई गगन बादल के अनुसार दोपहर में बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जाएगा जहां से जेल भेजने की प्रक्रिया होगी। बताया यह भी जा रहा है कि तीनों भाइयों के आपराधिक प्रकरणों को देखते हुए पुलिस द्वारा उनकी अवैध संपत्ति का पता भी नगर निगम से लगाया जा रहा है। संभवतः बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनके मकान तोड़े जा सकते है।

वीडियो देखें---