बड़नगर थाने पर पिछले लम्बे समय से पदस्थ होमगार्ड जवान को क्षेत्र के युवाओं को दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य बताकर फंसाने की दोष देना पड़ा महंगा,अब होमगार्ड लाइन में छिल रहा घास।

बड़नगर थाने पर पिछले लम्बे समय से पदस्थ होमगार्ड जवान को क्षेत्र के युवाओं को दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य बताकर फंसाने की दोष देना पड़ा महंगा,अब होमगार्ड लाइन में छिल रहा घास।
बड़नगर थाने पर पिछले लम्बे समय से पदस्थ होमगार्ड जवान को क्षेत्र के युवाओं को दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य बताकर फंसाने की दोष देना पड़ा महंगा,अब होमगार्ड लाइन में छिल रहा घास।

बड़नगर थाने पर पिछले लम्बे समय से पदस्थ होमगार्ड जवान को क्षेत्र के युवाओं कोदुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य बताकर फंसाने की दोष देना पड़ा महंगा।

अब होमगार्ड लाइन में छिल रहा घास।

उज्जैन। बडनगर तहसील के ग्राम सोहड् निवासी अश्विन पिता रमेश नरवर बेच न. 605  जो कि काफी लंबे अंतराल से बड़नगर थाने पर पदस्थ रहकर क्षेत्र के युवाओं पर अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हुए उन्हें अपराध जगत के कुख्यात बदमाश मृतक दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य बताकर जेल भेजने की धमकी देने से बाज नहीं आता था उसकी इस कारगुजारी की शिकायत ग्राम पीरझार के युवाओं ने बड़नगर एसडीओपी रविंद्र बोयत व दबंग थाना प्रभारी मनीष मिश्र से की थी जो कि अपनी दबंग कार्यप्रणाली के लिए जाने जाते हैं हाल ही में एसडीओपी बोयत  ने होमगार्ड जवान को उसकी कारगुजारी देखते हुए लाइन हाजिर का पत्र जिला होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार जाट को लिखते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया।
अधिकारियों ने यह कार्रवाई कर यह साबित कर दिया कि उनके अधीन कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति आम नागरिक को परेशान करता है तो उसे बख्शा नहीं जाता है।

इनका कहना
एसडीओपी बड़नगर के द्वारा शिकायती पत्र भेजा गया था जिसमें होमगार्ड जवान को लाइन बुला लिया गया है जांच के उपरांत उक्त जवान पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सन्तोष कुमार जाट
जिला होमगार्ड कमांडेंट