महाराज खेत सिंह खंगार जयंती पर निकलेगा विशाल चल समारोह ,हजारों की संख्या में शामिल होंगे समाज जन

महाराज खेत सिंह खंगार जयंती पर निकलेगा विशाल चल समारोह ,हजारों की संख्या में शामिल होंगे समाज जन
  • महाराज खेत सिंह खंगार जयंती पर निकलेगा विशाल चल समारोह ,हजारों की संख्या में शामिल होंगे समाज जन।
  • चिंतामन गणेश जी को क्षत्रिय खंगार समाज युवा समिति ने भेजा पहला आमंत्रण।


उज्जैन | क्षत्रिय खंगार समाज युवा समिति उज्जैन के तत्वावधान में आगामी 27 दिसंबर को महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती के अवसर पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।जो शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेगा चल समारोह में समाज के वरिष्ठ सम्मानित बंधुओं सहित हजारों की संख्या में समाज जन होंगे शामिल।

भगवान श्री चिंतामन गणेश को  प्रथम आमंत्रण भेजा गया, आयोजन को लेकर चल समारोह के संयोजक प्रदेश अध्यक्ष युवा कार्यसमिति खंगार क्षत्रिय समाज सेवा संघ के राजू ठाकुर ने बताया कि चल समारोह में इंदौर ,देवास, तराना, बड़नगर ,नागदा, झाबुआ, रतलाम व भोपाल से समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। चल समारोह प्रातः 11:00क्षीरसागर स्टेडियम से प्रारंभ होकर कंठल चौराहा, तेलीवाड़ा चौराहा, निकास चौराहा, जाट धर्मशाला, गायत्री मंदिर होते हुए श्री कृष्ण वाटिका गार्डन पहुंचकर चल समारोह का समापन होगा। समारोह में शाही बैंड, नाचने वाली घोड़ी ,शाही बग्गी ,कड़ाबिन, डीजे, ढोल, ध्वजा व अखड़ा के साथ निकलेगा चल समारोह में समाज बंधुओं के लिए ड्रेस कोड को निर्धारित किया गया है, जिसमें पुरुष सफेद कपड़े तथा महिलाएं पीली ड्रेस, पितांबरी साड़ी, राजस्थानी सूट, की अनिवार्यता की गई है।