मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां 152 परिवारों को उनके नए घर में प्रवेश कराया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां 152 परिवारों को उनके नए घर में प्रवेश कराया

उज्जैन |  उज्जैन में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को यहां 152 परिवारों को उनके नए घर में प्रवेश कराया। मंचीय कार्यक्रम में कहा कि माफियाओं से जमीन छीनकर गरीबों के लिए और भी आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने कलेक्टर से पूछा उज्जैन में अभी कितनी एकड़ जमीन कहां पर माफियाओं से छीनी है। कलेक्टर ने जवाब दिया नीलगंगा और कवेलू कारखाना से 400 एकड़ जमीन माफियाओं के कब्जे से प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जमीन पर जल्दी ही आवास योजना आकार लेगी।

मध्य प्रदेश में किसी को भी बिना छत के नहीं रहने दिया जाएगा। गांव वालों को प्लाट दिए जाएंगे और शहर वालों को मकान। उन्होंने विधायक पारस जैन द्वारा स्पोर्ट्स कांपलेक्स बनाने सहित अन्य मांगों को भी मंजूरी दी। सीएम के उद्बोधन से पहले महापौर मुकेश टटवाल ने सीएम से नगर निगम की माली हालत सुधारने के लिए विशेष अनुदान दिए जाने की मांग की। सीएम ने माता मंदिर में सुरक्षाकर्मी संजय सेन और उसके परिवार को 102 नंबर के प्लेट में ग्रह प्रवेश कराया।