इंदौर के 56 दुकान बाजार की तर्ज पर उज्जैन में 36 दुकानों का  फूड जोन बनाया जाएगा

इंदौर के 56 दुकान बाजार की तर्ज पर उज्जैन में 36 दुकानों का  फूड जोन बनाया जाएगा

उज्जैन |  इंदौर के 56 दुकान बाजार की तर्ज पर उज्जैन में 36 दुकानों का  फूड जोन बनाया जाएगा। निर्माण, साढ़े आठ करोड़ रुपये से नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप होगा। शनिवार को निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन और प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल के हाथों भूमि पूजन कराया। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप साेनी ने 180 दिन में नैवेद्य लोक का निर्माण कराने, अगले वर्ष महाशिवरात्रि पर लोकार्पण कराने का दावा किया। कहा कि 30 हजार वर्ग फीट जमीन पर 100-100 वर्ग फीट की 36 दुकानें बनाई जाएंगी। इस स्थान को नैवेद्य लोक के नाम से जाना जाएगा।

यहां लोगों को खान-पान और आवास की उत्तम सुविधा मिलेगी। यहां बच्चों के लिए खेलकूद गतिविधियों का इंतजाम भी होगा। पूरा शापिंग काम्प्लेक्स नो-व्हीकल जोन के रूप में विकसित होगा। काम समय सीमा में कराने के लिए प्रोजेक्ट स्थल पर डिजीटल घड़ी लगाई गई है, जो यह भी बताएगी कि कितने प्रतिशत काम, किस अवधि तक हुआ है और कितना काम शेष बचा है।

सांसद ने कहा-‘ उत्तर’ के विकास के लिए कानीपुरा मार्ग पर ले जाओ प्राधिकरण

सांसद अनिल फिरोजिया ने उद्बोधन में कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खूब विकास की गंगा बही है। अब उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कानीपुरा मार्ग पर प्राधिकरण का दफ्तर ले जाओ। अब तो मौका भी है। वहां फोरलेन बनने जा रहा है। और 36 दुकानों के लिए वहां भी जमीन तलाश करों।