टीचर का बच्चों को छड़ी से पीटते हुए वीडियो वायरल हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले मैं जांच बैठा दी

टीचर का बच्चों को छड़ी से पीटते हुए  वीडियो वायरल हो गया है।  जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले मैं जांच बैठा दी

उज्जैन । उज्जैन में एक प्रभारी प्रधानाध्यापिका का बच्चों को छड़ी से पीटते हुए वीडियो वायरल हो गया है। इसके जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले मैं जांच बैठा दी है। 

यह वीडियो इन्दौर रोड स्थित शासकीय विद्यालय गोठड़ा का है। वायरल हुए वीडियो में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योति बाला निगम माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को कतार में खड़ा कर छड़ी से पीटते हुए नजर आ रही है। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक लिखित शिकायत भी हुई है। इसमें 11 जुलाई की घटना का जिक्र है। शनिवार को शिक्षक केएल सोलंकी स्कूल पहुंचे। सोलंकी ने बताया वीडियो की जानकारी मिलने पर स्कूल पहुंचे लेकिन जिस नाम से शिकायत हुई है, उन पालकों ने इस पर कार्यवाही से मना किया है। जिला शिक्षा अधिकारी आनद शर्मा ने मामले मैं जांच बैठा दी है।

वीडियो देखें --