दो दिवस में पुलिस द्वारा रात्रि में पैदल/वाहन पेट्रोलिंग करते कुल 98 संदिग्धों को पकड़ा गया

दो दिवस में पुलिस द्वारा रात्रि में पैदल/वाहन पेट्रोलिंग करते कुल 98 संदिग्धों को पकड़ा गया

उज्जैन |  पुलिस द्वारा एंटी क्राईम एवं सड़क सुरक्षा की दृष्टि से असामाजिक तत्वों,यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी।  थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा 03 मोडीफाईड बुलेट वाहन जप्त एवं अन्य थाना क्षेत्रो द्वारा 48 वाहनो से कुल 17,100 रु की राशि शासन कोष में की गई जमा।  दो दिवस में पुलिस द्वारा रात्रि में पैदल/वाहन पेट्रोलिंग करते कुल 98 संदिग्धों को पकड़ा गया जिसमें 67 आरोपीयो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम,05 आरोपीयो के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के प्रकरण दर्ज, संदिग्धों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।  तीन वाहन चालको को शराब पीकर वाहन चलाके पाये जाने पर की गई धारा 185 के तहत कार्यवाही व वाहन किये जप्त।  

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाना, सड़को पर उत्पात मचाने वालों, मोडिफाईड वाहनो से ध्वनि प्रदुषण फैलाने वाले असामाजिक तत्वो के विरुद्ध न्यायालीन चालानी कार्यवाही करते हुए उनके वाहनो को जप्त करने, शहर के मुख्य स्थानों पर वाहन चैकिंग करने तथा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने,अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार हिस्ट्रीशीटर, गुंडे एवं बदमाशों, जिलाबदर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 
                       

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ इंद्रजीत बाकलवार, शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा थाना क्षेत्रों में चिन्हित मुख्य स्थानों पर बैरिगेडिंग कर यातायात पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग कर यातायात नियम मॉडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट आदि का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।साथ ही साथ ही साथ संधिग्धो की जामा तलाशी भी ली गई। 
                     

जिसमे समस्त थानो द्वारा वाहन चैक किये जाकर 48 वाहनो पर चालानी कर्यवाही करते हुए कुल 21,700 रु का समन शुल्क प्राप्त कर शासन कोष में जमा किया गया। मुहिम के अंतर्गत दो दिनो में लगातार वाहन चैकिंग, रात्रि में कॉम्बिंग गश्त, पैदल गश्त के दौरान 98 संदिग्धो को पकड़ा गया जिसमे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पिने वाले 65 आरोपीयो, अवैध रुप से शराब परिवहन करते 02 आरोपीयो,अवैध रुप से धारदार हथियार लेकर घुमते पाये गये 05 आऱोपीयो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये गये, व 26 के विरुद्ध धारा 151 की कार्यवाही की गई।


 थाना चिमनगंज द्वारा 02 ,थाना निलगंगा द्वारा 01 वाहन चालक को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया जिस पर से  वाहन चालकों के विरुद्ध मो. व्ही.एक्ट की धारा 129/177,51/177,3/181, 146/196,190/22,182(1)(4) एवं 184 मो.व्ही.एक्ट के तहत उक्त वाहन विधिवत जप्त किया गया बाद सभी बुलेट चालको के विरुद्ध प्रथक प्रथक धारा 129/177,51/177,3/181,146/196,190/22,182(1) (4) एवं 184 मो.व्ही.एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन को जप्त किया गया।