महाकाल मंदिर भस्म आरती टिकट फर्जीवाड़े का खुलासा

महाकाल मंदिर भस्म आरती टिकट फर्जीवाड़े का खुलासा

महाकाल मंदिर भस्म आरती टिकट फर्जीवाड़े का खुलासा,

पुरानी टिकट को कूट रचित कर बनाते थे नई,

सात आरोपी को गिरफ्तार किया,
3 आरोपी मंदिर की निजी कम्पनी के कर्मचारी,
6 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक सीपीयू और ₹4500 जप्त,

200 रुपए की टिकिट के लेते थे 1500 सो रुपए,

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर लोगों से राशि उठने का बड़ा मामला सामने आया है। मामले का खुलासा इस प्रकार हुआ कि दिल्ली से आए 3 श्रद्धालुओं ने अधिक राशि देकर तीन टिकट खरीदी। वैसे भस्म आरती टिकट ₹200 में मिलता है । परंतु इन श्रद्धालुओं को 1500 रुपए का एक टिकट प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल ₹4500 दिए गए। जब श्रद्धालु महाकाल मंदिर में पहुंचे तो जांच के दौरान पाया गया कि टिकट फर्जी है। श्रद्धालुओं ने थाना महाकाल में केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच की । जांच में एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। मंगलवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कहा कि भस्मारती की फर्जी तरीके से टिकट बनाया जाता था । पुरानी टिकट को कूट रचित तरीके से नई बनाते थे। इस प्रकार का मामला पिछले 4 से 5 माह से चल रहा है। घटना में कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। जिसमें से तीन आरोपी मंदिर में मौजूद निजी कंपनी के कर्मचारी हैं । आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक सीपीयू व ₹4500 नगद जप्त किए हैं । मामले में पुलिस ने धारा 420, 467, 468 व 471 में केस दर्ज कर लिया है।