Ujjain Rape Case: नाबालिग से दरिंदगी करने वाले आरोपी के खिलाफ चार्ज शीट पेश

Ujjain Rape Case: नाबालिग से दरिंदगी करने वाले आरोपी के खिलाफ चार्ज शीट पेश

सितंबर को नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक भरत सोनी ने सतना से आई नाबालिग लडक़ी के साथ हाटकेश्वर रोड पर हैवानियत की थी और जख्मी हालत में छोड़कर भाग निकला था। पीड़ित नाबालिग जख्मी हालत में मुल्लापुरा के समीप मिली थी। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी।

उज्जैन |  सितंबर में सतना की नाबालिग बालिका के साथ हाटकेश्वर कॉलोनी के समीप ऑटो चालक ने दुष्कर्म किया था और खून से लथपथ हालत में बालिका बड़नगर रोड पर मुल्लापुरा से मिली थी। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लगभग एक माह से अधिक समय तक जांच के बाद पुलिस को वैज्ञानिक और कई तरह के सबूत तथा गवाहों के बयान मिले। इस आधार पर पुलिस ने मजबूत चार्जशीट तैयार की है और कोर्ट में चालान पेश किया है। जहां से कोर्ट द्वारा 14 दिन बाद की तारीख दी गई है।

वारदात के बाद आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने क्षेत्र के 100 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक कैमरे में ऑटो चालक नजर आया और इस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका नानाखेड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाया घर भी तोड़ दिया था। 35 दिन तक पुलिस ने सबूत जुटाए और वैज्ञानिक सबूतों सहित कई गवाहों के बयान लिए गए। पुलिस ने ठोस साक्ष्य जुटाए हैं और एक मजबूत चार्जशीट पुलिस द्वारा कोर्ट में चालान के साथ पेश की गई है। इस चार्ज शीट के अनुसार आरोपी को कोर्ट से सख्त सजा मिलने की उम्मीद पुलिस ने जताई है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा के अनुसार कोर्ट में चालान पेश हो गया है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय से सजा मिल जाएगी।