थाना नागझिरी पुलिस को मिली सफलता, 80 किलो कॉपर वायर के साथ 6 आरोपी पकड़ाए

80 किलो कॉपर वायर के साथ 6 आरोपी पकड़ाए

थाना नागझिरी पुलिस को मिली सफलता, 80 किलो कॉपर वायर के साथ 6 आरोपी पकड़ाए
थाना नागझिरी पुलिस को मिली सफलता

उज्जैन । थाना नागझिरी पुलिस को मिली सफलता, चोरी गये 80 किलोग्राम कॉपर की विद्युत केबल एवं एक सेन्ट्रो कार क्रं. MH04 DJ 9093 समेत 06 आरोपी गिरफ्तार।

 उज्जैन शहर में चोरी के अपराधियों कि धरपकड़ के लिए लगातार अभियायन चलाए जा रहे है, थाना प्रभारी नागझिरी विक्रम सिंह इवने के नेत्रत्व में विद्युत केबल चोरी के 06 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से ग्राम करोंदिया से चुराई गई 80 किलोग्राम कॉपर कि विद्युत केवल एवं एक सेन्ट्रो कार क्रं. MH04 DJ 9093 बरामद कि गई। 

दिनांक 07.08.22 को फरियादीगण द्वारा थाना नागझिरी पर आकर बताया गया कि उनके खेत पर से कोई अज्ञात बदमाश पानी कि विद्युत मोटर के 80 किलोग्राम केवल वायर कुल किमत 2.50 लाख रुपये चुराकर ले गया है। जिसपर से थाना नागझिरी पर अप.क्रं. 302/07.08.22 दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।


थाना नागझिरी कि पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.08.22 को मुखबीर सुचना पर मालनवासा क्षेत्र में नाकाबंदी कि गई रात्री में मुखबीर बताये अनुसार एक कार इंदौर तरफ से आती हुई दिखी जिसे हमराह फोर्स कि मदत से रोका गया कार मे कुल 06 व्यक्ति बैठे मीले कार कि डिक्की कि तलाशी लेते कार मे कुल 04 सफेद रंग के कट्टो में 80 किलोग्राम विद्युत केबल के जले हुए तांबे के तार मीले केबल के बारे मे पुछते आरोपियों ने बताया कि आज से 20 दिने पहले हम सभी आरोपीगणों ने ग्राम करोंदिया के खेतो से पानी कि मोटर के विद्युत केबल चोरी किये थे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को समक्ष पंचान विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड---

पूर्व में भी 03 आरोपीगण थाना महिदपुर रोड़ व थाना भैरुगढ़ में चोरी के अपराधों में गिरफ्तार हो चुके है।

आरोपियों के पास से जप्त सुदा मश्रुका

आरोपियो से चोरी गये 80 किलोग्राम कॉपर कि विद्युत केवल एवं एक सेंट्रो कार कुल किमति करिबन 02.50 लाख रुपये कि जप्त कि गई।

सराहनीय भूमिका

IPS श्री विनोद कुमार मीणा (प्रभारी क्राईम ब्रांच जिला उज्जैन), थाना नागझिरी थाना प्रभारी श्री विक्रम सिंह इवने, उनि लिबान कुजूर, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतीक यादव सउनि रामप्रसाद  आर. अनीस मंसूरी कि सराहनीय भूमिका रहीं।