श्राद्ध पक्ष के पहले दिन लगा भक्तों का ताँता, 16 दिनों तकलगातार चलता रहेगा

श्राद्ध पक्ष के पहले दिन लगा भक्तों का ताँता, 16 दिनों तकलगातार चलता रहेगा

उज्जैन |  पितरो की आत्मशांति हेतु वर्ष में एक बार मनाये जाने वाले श्राद्ध पक्ष की आज से शुरुआत हो गई हे । श्राद्ध पक्ष में  उज्जैन नगरी में किये गए तर्पण व दान -पूण्य का अति महत्व हे इसलिए यहाँ शिप्रा नदी के तट पर श्रधालुओ का ताँता लगा हुवा हे। दान पूण्य का यह कार्य श्राद्ध पक्ष के 16 दिनों तकलगातार चलता रहेगा। 

 धर्म शास्त्रों में अवंतिका नगरी के नाम प्रख्यात उज्जैन शहर में श्राद्ध पक्ष के आरंभ होते ही देश के कोने कोने से लोगो का आना शुरू हो गया हे। मोक्ष दायिनी शिप्रा नदी के तटों पर श्रद्धालु अपने पूर्वजो के लिए तर्पण व पिंड दान कर रहे हे। शहर के अतिप्राचीन सिद्धवट मंदिर  में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हे यहाँ लोग प्राचीन वटवृक्ष का पूजन - अर्चन कर पितृ शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हे व दूध चड़ा रहे हे । सिद्धवट सहित शिप्रा नदी के प्रत्येक घाट पर पंडित अपने जजमानो से पूजा पाठ व कर्मकाण्ड करा रहे हे। पितरो के निमित्त कर्मकांड व तर्पण का यह कार्य16 दिनों तक चलता रहेगा। पितृ मोक्ष हेतु श्रद्धालु इन 16 दिनों की विभिन्न तिथियों में ब्राह्मण को भोजन दान , गाय दान , साथ ही गाय व कोओं को भोजन कराते हे। मान्यता हे की उज्जैन में श्राद्ध करने से पितरो को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती हे।