महाकाल लोक से श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि , 2 माह में 81 लाख 59 हजार रु. आय हुई

महाकाल लोक से श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि ,  2 माह में 81 लाख 59 हजार रु. आय हुई

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मन्दिर परिसर में महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि के साथ-साथ श्री मंगलनाथ मन्दिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही भगवान श्री मंगलनाथ जी के मंदिर पर श्रद्धालुगणों/ यजमानों के द्वारा भात पूजन, कालसर्प दोष, अर्क विवाह, कुंभ विवाह, श्रापित दोष तथा अंगारक दोष आदि के लिए प्रतिदिन देशभर से आए हजारों भक्तों के द्वारा उक्त पूजन मंदिर के पंडितों द्वारा संपन्न कराई जा रही है।

 श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक श्री केके पाठक ने बताया कि माह अगस्त तथा सितंबर में भात पूजन इत्यादि की शासकीय रसीदों से राशि 51 लाख 25 हजार रुपये की आय मंदिर समिति को प्राप्त हुई है। इसी प्रकार उक्त दोनों माहों में मंदिर की भेंट पेटी से 30 लाख 34 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई है। इसी तरह श्री महाकालेश्वर मन्दिर, श्री मंगलनाथ मन्दिर के साथ-साथ उज्जैन के प्रमुख मन्दिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि हुई है।