श्री शनिदेव,नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंड आत्मक रुद्र महायज्ञ संपन्न, वृषभ लग्न में विराजमान हुए शनि देव

श्री शनिदेव,नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंड आत्मक रुद्र महायज्ञ संपन्न, वृषभ लग्न में विराजमान हुए शनि देव

श्री शनिदेव,नवग्रह की प्राण प्रतिष्ठा एवं पंचकुंड आत्मक रुद्र महायज्ञ संपन्न, वृषभ लग्न में विराजमान हुए शनि देव

वृषभ लग्न में विराजमान हुए शनिदेव एवं नवग्रह देवता 

झारडा सोमेश्वर महादेव मंदिर पर शनिदेव एवं नवग्रह देवता की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को श्री शनि देव और नवग्रह देवता की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई प्रतिष्ठा 1008 महंत पूर्ण आनंद जी भारती के सानिध्य में  प्रतिष्ठा आचार्य गोपाल कृष्ण व्यास के दिशा निर्देश में संपन्न हुई प्रात:काल से ही यजमान एवं क्षेत्र की जनता न्यायाधीश भगवान शनि देव के विराजमान  होने की राह देख रही थी नभो मंडल जय जय शनिदेव के नारों से गुंजायमान हो रहा था 8:06 पर स्थिर लग्न में शिखर पर कलश एवं भगवान श्री शनिदेव एवं नवग्रह देवता प्राण प्रतिष्ठित हुए प्रतिष्ठा संपन्न हुई, दिनांक 6-5-2023 से  प्रारंभ हुआ  कार्यक्रम  जिसके अंतर्गत नूतन प्रतिमाओं का नगर भ्रमण, जलाधीवास, धन्याधीवास,पुष्पाधीवास,  सैयाधीवास , आदि की क्रियाएं हुई   बुधवार के दिवस विभिन्न औषधियों से श्री शनि देव एवं नवीन प्रतिमाओं का जलाभिषेक किया गया रात्रि में विभिन्न भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, गुरुवार को  पूर्णाहुति का विधान हुआ, उसके पश्चात महा आरती की गई महा प्रसादी का आयोजन किया गया, समिति द्वारा यज्ञ आचार्य एवं उपस्थित समस्त ब्राह्मण देवो का सम्मान का दक्षिणा भेट करी गई, महंत पूर्णानंद भारती द्वारा कहा गया कि शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा नगर वासियों क्षेत्र वासियों के लिए शुभ  प्रभाव सुख समृद्धि प्रदान करने वाली बने, मंदिर में भगवान श्री शनिदेव के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा,

इस संपूर्ण प्रतिष्ठा कार्य  निर्विघ्नम  संपन्न होने पर   सोमेश्वर महादेव समिति द्वारा सभी का अभिवादन धन्यवाद किया गया