कलेक्टर ने कालभैरव मन्दिर के समीप पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने कालभैरव मन्दिर के समीप पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने कालभैरव मन्दिर के समीप पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया

उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को कालभैरव मन्दिर पहुंचकर मन्दिर के समीप बनाये जाने वाले पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पार्किंग स्थल बनाने वाले ठेकेदार से कहा कि एक माह के अन्दर पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा करें। इस सम्बन्ध में काफी शिकायतें आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि कालभैरव मन्दिर के समीप बनाये जाने वाले पार्किंग स्थल से वाहनों की पार्किंग समस्या समाप्त हो जायेगी। पार्किंग स्थल पर गाड़ियां रोड लेवल पर ही पार्क होंगी। यह स्थल लगभग 3335 वर्गफीट क्षेत्र में बनाया जा रहा है।

कलेक्टर ने पार्किंग स्थल के समीप भैरवगढ़ नाले का अवलोकन किया तथा नाले को साफ कराने के निर्देश दिये। नाले से गन्दगी और अन्य कचरा हटाये जाने के लिये कहा। पार्किंग स्थल के आसपास अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कालभैरव मन्दिर में प्रवेश और निर्गम हेतु विधिवत प्लान बनाने के लिये कहा। कालभैरव मन्दिर के बाहरी हिस्से को रंग-रोगन और मन्दिर का बोर्ड चेंज कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही मन्दिर के आन्तरिक प्रांगण का सौंदर्यीकरण कराने, वहां आकर्षक विद्युत साज-सज्जा कराने हेतु प्लान बनाने के निर्देश दिये।

कालभैरव मन्दिर के समीप शिप्रा नदी के तट पर स्थित संकटमोचन घाट का अवलोकन कलेक्टर द्वारा किया गया। कलेक्टर ने घाट की साफ-सफाई कराई जाकर इसे आम जनता के लिये खुला रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने वीआईपी गेट के समीप स्थित जमीन पर भी पार्किंग स्थल बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान आयुक्त नगर पालिक निगम श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डे, नगर निगम के इंजीनियर एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।