कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो , जय कन्हैयालाल से गूंजा पण्डाल

कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो , जय कन्हैयालाल से गूंजा पण्डाल

उन्हेल। गोलोक धाम गौशाला में मानव सद्भावना जागृति संस्था व सांवलिया भक्त महिला मंडल के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिन भगवत आचार्य पंडित शिव गुरु शर्मा ने बताया कि कंस अपनी बहन देवकी से अत्यंत प्रेम करता था  और कंस ने देवकी का विवाह वासुदेव से बड़ी धूमधाम से किया  लेकिन जब वह देवकी और वासुदेव को रथ पर छोड़ने जा रहा था तभी आकाशवाणी हुई कि देवकी के गर्भ से जन्मा आठवां पुत्र उसका काल होगा यह भविष्यवाणी सुनकर कंस ने दोनों को जेल में डाल दिया जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ जेल के ताले टूट गए पहरेदार सो गए वासुदेव देवकी की बंधन मुक्त हो गए प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है कृपा ना होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी यमुना पार करके गोकुल पहुंचा दिया वहां यशोदा के यहां पैदा हुई शक्ति रूपा बेटी को लेकर चले आए श्रीकृष्ण जन्मोउत्सव पर नंद का घर आनंद भयो कन्हैया लाल की गीतों पर संगीतकार द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीमद् भागवत कथा की मुख्य यजमान नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा परिवार ने कथा प्रारंभ पर पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर 
राष्ट्रीय संत अवधेश दास जी  महाराज, भाजपा जिला महामंत्री नाहर सिंह पवार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सिंह बडाल , जिला उपाध्यक्ष वासुदेव पांडे , राजा ठाकुर , नयाब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, पोरवाल समाज अध्यक्ष राम चंदर मोदी, नगर परिषद सीएमओ संजय जैन, हिम्मत सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।
 
कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो , जय कन्हैयालाल से गूंजा पण्डाल

श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन सभी ने भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया। कथा व्यास पंडित शिव गुरु शर्मा द्वारा नंद बाबा के घर पर उत्सव के माहौल का सुंदर वर्णन करने के साथ आयोजन स्थल पर पूरा माहौल भी नंदोत्सव के रूप में पूरी तरह से रंग दिया गया जिसमें नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल के उद्घोष के साथ समूचा पण्डाल गूंज उठा भक्तों ने भजनों की धुनो पर मगन होकर थिरकते  हुए श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद लिया श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव का आनंद बनाते हुए भक्तों के बीच खूब मिठाई , टॉफी और एक दूसरे को बधाई दी कथा व्यास पंडित ने कहा कि भगवान युगो युगो से भक्तों के साथ अपने स्नेह रिश्ते को निभाने के लिए अवतार लेते आए हैं।