गोलोकधाम गौशाला मे श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस की भागवत कथा में अमर कथा एवं शुकदेव जी के जन्म का वृतांत विस्तार से वर्णन किया

गोलोकधाम गौशाला मे श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस की भागवत कथा में अमर कथा एवं शुकदेव जी के जन्म का वृतांत विस्तार से वर्णन किया

उन्हेल। गोलोकधाम गौशाला मे श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस की भागवत कथा में अमर कथा एवं शुकदेव जी के जन्म का वृतांत विस्तार से वर्णन किया। कथा के द्वितीय दिवस पर सभी श्रोता समुदाय ने महाराज श्री जी के मुखारविंद से कथा को श्रवण किया.पं शिव गुरु जी ने कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि आप सब पर ठाकुर जी की कृपा के कारण आप आज कथा का आंनद व रसपान कर पा रहें है। क्यूंकि जिन्हे गोविन्द प्रदान करते है जितना प्रदान करते है उसे उतना ही मिलता है। उसके बाद कथा क्रम की शुरुआत भागवत जी के प्रथम श्लोक का उच्चारण करते हुए। महाराज श्री जी ने बताया की अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं, कुछ सीखना चाहते है तो कथा में प्यासे बन कर आये, कुछ सिखने के उद्देश्य से, कुछ पाने के उद्देश्य से आएं, तो ये भागवत कथा जरूर आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ देगी। श्रीमद्भागवत  कथा सुनने आएं है अगर आप उनके बारे में जानने की कोशिश करें तो मेरा ठाकुर वो सत्य है सर्वेश्वर है, जो सृष्टि की रचना करता हैं सृष्टि का पालन करता हैं और जब कोई आपत्ति आती है तो सृष्टि का संहार भी करता हैं।भागवत कथा जैसा सरल माध्यम दिया है जो आपको इस जनम मरण के चक्कर से मुक्त कर देगा और नारायण के धाम में सदा के लिए आपको स्थान मिलेगा।  कथा के दौरान शिव पार्वती विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर  मुख्य यजमान नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल हल्कारा धाकड़ परिवार भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री नंदराम धाकड़, दिलीप मोदी , जगदीश धाकड़ , तेजकरण धाकड़ , रामलाल मदारिया, प्रकाश नायमा , दिनेश पटेल, दिनेश सांखला ,ओम परमार , जवाहरलाल धाकड़,  रामगोपाल पटेल, द्वारकाधीश मेहता, गोविंद सलित्रा , शुभम सलित्रा, रतनलाल बंबोरिया, शंकर धाकड़, गोविंद धाकड़, भरत सरा, विनोद धाकड़ , दिनेश धाकड़, नंदराम मदारिया , राजेश धाकड़, ओमप्रकाश मदारिया, रामगोपाल वक्तलिया, शुभम राठौड़ आदि उपस्थित थे।