दर्शनार्थियों को निगम की सौगात , महाकाल लोक के नाम से चलेगी उज्जैन दर्शन पर बस

दर्शनार्थियों को निगम की सौगात , महाकाल लोक के नाम से चलेगी उज्जैन दर्शन पर बस

उज्जैन। महाकाल लोक एक्सप्रेस’’ बस का संचालन गुरु पूर्णिमा से शुरू होगा जो नानाखेड़ा और देवास गेट से चलेगी साथ ही यात्रियों को सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाएगी।

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उज्जैन नगर पालिका निगम द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नानाखेड़ा एवं देवास गेट बस स्टैंड से उज्जैन शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए ‘‘महाकाल लोक एक्सप्रेस’’ बसों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है | जिसका शुभारंभ गुरु पूर्णिमा पर किया जाएगा। वर्तमान में बाबा महाकाल के दर्शन के साथ ही शहर के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शनों लिए भक्त अलग अलग आवगमन के साधनों का उपयोग करते है। इस बस सेवा के शुरू होने से श्रधलुओ को लाभ मिलेगा। गुरु पूर्णिमा से शुरू हो रही महाकाल लोक एक्सप्रेस में पहले दिन दर्शन सुविधा निशुल्क रहेगी, जिसका लाभ शहरवासी सहित बाहर से आने वाले भक्त भी ले सकेंगे। बस में एक गाइड भी रहेगा, जो सभी धार्मिक स्थलों की जानकारी देगा।

वीडियो देखें --