गरबा आयोजक ने बेनर पर लिखा गेर हिन्दू प्रवेश प्रतिबंध, इधर तिलक लगाकर दिया प्रवेश

गरबा आयोजक ने बेनर पर लिखा गेर हिन्दू प्रवेश प्रतिबंध, इधर तिलक लगाकर दिया प्रवेश

उज्जैन | इंदौर में फर्जी आईडी दिखाकर गरबा पंडाल में घुसे मुस्लिम युवकों के बाद उज्जैन के गरबा आयोजक ने बेनर पर लिखा गेर हिन्दू प्रवेश प्रतिबंध, इधर तिलक लगाकर दिया प्रवेश। 
 मध्यप्रदेश के इंदौर में गरबा मंडलों में घुसे गेर हिंदू पकड़ में आने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरबा आयोजकों द्वारा बैनर लगाकर और गरबा के गेट पर तिलक लगाकर दिया जा रहा है प्रवेश ऐसा ही एक मामला ऐसा ही उज्जैन के गरबा आयोजको द्वारा गरबा स्थल पर देखने को मिला है गरबा आयोजक के द्वारा गरबा करने आने वालों के लिए बैनर और अन्य माध्यमों से सूचना दी जा रही है कि गरबा पंडाल में केवल हिंदू ही प्रवेश करें अन्य किसी धर्म के लोग अगर प्रवेश करते थे पकड़े जाएंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार के बैनर और पोस्टर सोशल मीडिया में भी डाले गए हैं


उज्जैन शहर में सामाजिक गरबे के साथ साथ सार्वजनिक गरोबो का आयोजन होता है शहर में ऐसे चार से पांच स्थानों पर प्रमुख गरबे किए जाते हैं यह गरबा आयोजन राजनीतिक पार्टियों से भी जुड़े हुए हैं उज्जैन के दशहरा मैदान कालिदास अकादमी नानाखेड़ा और सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर भर में गरबा का आयोजन किया जा रहा है गरबा खेलने और गरबा देखने आने वालों पर आयोजकों द्वारा तिलक लगाकर प्रवेश देना शुरू कर दिया गया है वहीं कुछ गरबा आयोजकों ने इसके लिए बाकायदा पास भी छपवाए है हैं जो शहर के गणमान्य नागरिकों को दिए जा रहे हैं गरबा संचालकों ने गरबा देखने और करने आने वाले लोगों से अपील की है कि परिवार के साथ आएं वही आयोजकों ने बीती रात गरबा आयोजन पर बैनर के माध्यम से और गरबा में आने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर प्रवेश दिया है।


गरबा आयोजक बहादुर सिंह राठौर द्वारा बताया गया की नानाखेड़ा पर सार्वजनिक गरबा आयोजन किया जा रहा है जंहा इंदौर में गैर हिन्दू प्रवेश के बाद गरबा मंडल के गेट पर  2 गार्ड लगाए गए है वहीँ गरबा पंडाल में पारवारिक लोगो के साथ id देखकर तिलक लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है वंही समय समय पर मंच से अलर्ट भी किया जा रहा है की गैर हिन्दुओ का प्रवेश वर्जित है 
महाराष्ट्रियन समाज के गरबा आयोजक वीरेन्द्र काले के अनुसार पहले तो सिर्फ   समाज के लोगों को ही गरबा खेलने और देखने की अनुमति रहती थी लेकिन पिछले 2 वर्षो से कोरोना संक्रमण के बाद अन्य समाजों को आने की और देखने की परमिशन है लेकिन गैर हिन्दुओं  के आने पर प्रतिबंध है बिना आधार कार्ड चेक करे बिना प्रवेश नहीं दिया जा रहा है 

 प्रदेश की सांस्कृतिक मंच मंत्री उषा ठाकुर ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि गरबा मंडललो में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए जिसको लेकर गरबा आयोजकों द्वारा गरबा पंडाल में इसका पालन कराया जा रहा है